शेष चरणों में मतदान प्रतिशत और बढाने के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम संचालित

प्रदेश में पहले चरण के मतदान को देखते हुए शेष चरणों में मतदान प्रतिशत और बढाने के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं।

Apr 20, 2024 - 08:30
Apr 20, 2024 - 08:43
 0  29
शेष चरणों में मतदान प्रतिशत और बढाने के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम संचालित
शेष चरणों में मतदान प्रतिशत और बढाने के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम संचालित
Follow:

मतदाता जागरूकता: प्रदेश में पहले चरण के मतदान को देखते हुए शेष चरणों में मतदान प्रतिशत और बढाने के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं। वहीँ, चुनाव प्रचार भी तेज हो गया है. आगरमालवा सीएम राइज स्कूल के विद्यार्थियों ने मतदाता जागरूकता स्लोगन लिखी तख्तियां हाथों में लेकर रैली के रूप में नगर भ्रमण कर मतदाताओं से मतदान का आव्हान किया। श्योपुर नगर पालिका परिषद कार्यालय भवन पर मतदाता जागरूकता अभियान आयोजित किया गया तथा हस्ताक्षर अभियान चलाकर नैतिक मतदान की शपथ ली गई।

उज्जैन में लोकसभा निर्वाचन के अन्तर्गत प्रमुख स्थानों पर वाहनों की चेकिंग कर निगरानी के लिये एसएसटी का गठन कर अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी तीन शिफ्टों में चौबीस घंटे के लिये लगाई गई है। खण्डवा में चुनाव के लिए नियुक्त मतदान दलों का तृतीय प्रशिक्षण 24 अप्रैल को आयोजित किया जा रहा है। सीहोर जिले में निर्वाचन कार्य में नियुक्त अधिकारी एवं कर्मचारियों का मेडिकल बोर्ड के सदस्यों द्वारा आगामी 22 अप्रैल को जिला पंचायत सभाकक्ष में स्वास्थ्य परीक्षण किया जायेगा।

Read Also:  BJP-Congress कार्यकर्ता हुए आमने-सामने, मौके पर पुलिस ने हालात को संभाला

प्रचार अभियान तेज़: भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमरोहा के गजरौला में चुनावी जनसभा को किया सम्बोधित