प्रचार अभियान तेज़: भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमरोहा के गजरौला में चुनावी जनसभा को किया सम्बोधित
प्रचार अभियान तेज़: भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमरोहा के गजरौला में चुनावी जनसभा को किया सम्बोधित
लोकसभा के दूसरे चरण के चुनाव के लिये प्रचार अभियान तेज हो गया है। विभिन्न राजनीतिक दलों के वरिष्ठ नेता जनसभाएं, रैलियां और जनसंपर्क कर रहे हैं। इसी क्रम में आज भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमरोहा के गजरौला में चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह चुनाव देश का भविष्य तय करने वाला है। उन्होंने कहा कि अमरोहा जिला वाद्ययंत्र ढोलक के लिये प्रसिद्ध है, वहीं जिले के निवासी और टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज मोहम्मद षमी ने भी अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से जिले का नाम रोशन किया है।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार खेल और खिलाड़ियों के कल्याण के लिये काफी काम कर रही है, साथ ही राज्य में स्टेडियम का निर्माण भी किया जा रहा है। अपने सम्बोधन के दौरान श्री मोदी ने विश्वास जताया कि उत्तर प्रदेश की जनता हमारे पिछले दस साल में किये गये कार्यों के आधार पर इस बार भी जनसेवा के लिये समर्पित एक मजबूत भाजपा-एनडीए सरकार बनाने जा रही है। भाजपा के वरिष्ठ नेता और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुलंदशहर के शिकारपुर में आयोजित चुनावी जनसभा को सम्बोधित किया और दावा किया कि लोकसभा चुनाव में एनडीए सरकार फिर से सत्ता में आ रही है।
उन्होंने पिछले दस वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुई उपब्धियों को गिनाते हुए कहा कि भाजपा सरकार में राष्ट्रहित प्रथम है। इधर अमेठी से भाजपा प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने रायबरेली के सलोन विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मंडलों में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में बिना भेदभाव के सभी जाति धर्म को सरकार द्वारा सुविधाएं दी जा हैं।
Read Also: BJP-Congress कार्यकर्ता हुए आमने-सामने, मौके पर पुलिस ने हालात को संभाला
शेष चरणों में मतदान प्रतिशत और बढाने के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम संचालित
उधर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट से प्रत्याशी महेन्द्र नागर के समर्थन में बुलंदशहर के सिकंदराबाद विधानसभा में आयोजित चुनावी जनसभा को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि इस बार चुनाव में इंडिया गठबंधन भारी अंतर से जीत दर्ज करेगा। सपा प्रमुख ने भाजपा पर किसान विरोधी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले दस वर्षों में किसानों और युवाओं का विकास नहीं हुआ। भाजपा की कथनी और करनी में फर्क है।