ADG आगरा जोन आगरा महोदया द्वारा जनपद एटा का किया गया भ्रमण, सम्बन्धित को दिए निर्देश

Apr 15, 2024 - 21:45
 0  13
ADG आगरा जोन आगरा महोदया द्वारा जनपद एटा का किया गया भ्रमण, सम्बन्धित को दिए निर्देश
Follow:

★ अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन आगरा महोदया द्वारा जनपद एटा का किया गया भ्रमण

★ सुरक्षा बलों के रुकने के स्थान एवं मतदान केन्द्रों, बूथों का किया गया भ्रमण/निरीक्षण

★ आगामी लोकसभा चुनाव-2024 की तैयारियों के दृष्टिगत समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों के साथ की गई समीक्षा गोष्ठी

● महोदया द्वारा थाना कोतवाली देहात क्षेत्र स्थित फोर्स रुकने के स्थल “जेड एच कॉलेज” तथा थाना कोतवाली नगर क्षेत्रांतर्गत फोर्स रुकने के स्थल “श्याम बिहारी कॉलेज” का निरीक्षण कर मतदान केन्द्रों में रेम्प की व्यवस्था, मतदान केन्द्रों पर सम्पर्क मार्ग, शौचालय, बिजली, पानी आदि मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया तथा अर्धसैनिक बलों/सीपीएमएफ फोर्स के ठहरने हेतु निर्धारित विद्यालयों का निरीक्षण कर मानकों के अनुरुप शीघ्र तैयारियाँ पूर्ण करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया ।

● तत्पश्चात अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन आगरा श्रीमती अनुपम कुलश्रेष्ठ महोदया द्वारा जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारी पुलिस लाइन स्थित मीटिंग हॉल में समीक्षा गोष्ठी आयोजित की गयी एवं समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष के साथ मीटिंग की गई । आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन -2024 को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रुप से संपन्न कराये जाने हेतु की जा रही तैयारियों की समीक्षा की गई व पेशेवर अपराधियों तथा चुनाव में अव्यवस्था फैलाने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही, शस्त्रों के सत्यापन एवं शस्त्र जमा करने की कार्यवाही, हिस्ट्रीशीटरों का सत्यापन, मतदान केन्द्रों का भ्रमण, बैरियर लगाकर सघन चेकिंग, निर्वाचन हेतु फोर्स के ठहरने वाले स्थानों पर उचित प्रबन्ध आदि कार्यों को समयबद्ध रुप से संपन्न करने हेतु निर्देशित किया गया ।

● गोष्ठी के दौरान आगामी लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रुप से सकुशल सम्पन्न कराने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये – अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु 107/116 सीआरपीसी में पाबन्द की कार्यवाही निरस्त शस्त्रों के लाइसेन्सों को जमा कराये जाने की समीक्षा अन्तर्जनपदीय सीमा पर बैरियर लगाकर सघन चेकिंग, आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन -2024 को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रुप से संपन्न कराये जाने हेतु शस्त्रों का शत-प्रतिशत सत्यापन व जमा कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया । चुनाव के दौरान फोर्स के रुकने वाले स्कूलों का मानक के अनुसार सत्यापन करा लिया जाये एवं चुनाव के दिन फोर्स के भोजन व्यवस्था का उचित प्रबन्ध किया जाय ।

 पुरुस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी की समीक्षा एफएसटी /एसएसटी द्वारा चेकिंग की समीक्षा बैरियर/चैक पोस्ट को एक्टिवेट कर चैकिंग की समीक्षा एरिया डोमिनेशन का रुट चार्ट मतगणना का डयूटी चार्ट तैयार कर लें । जनपद के अन्दर गुण्डा एक्ट के तहत किये गए जिला बदर अपराधियों के पाये जाने पर अभियोग पजीकृत कर कड़ी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया एवं टॉप -10 अपराधी व माफियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाए ।

शातिर व हार्डकोर अभियुक्तों पर गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत पंजीकृत किये गए गैंगस्टर अधिनियम के अभियोगो में वांछित अभियुक्तों की स्थिति की समीक्षा की गयी । गोकशी की घटनाओं की रोकथाम एवं गो तस्करों के विरुद्ध गैंगस्टर एवं गैंग पंजीकृत कर कड़ी निरोधात्मक कार्यवाही करने के आदेश दिये गये । इसी क्रम में मिशन शक्ति अभियान फेज-4 के अंतर्गत नारी सुरक्षा एवं स्वावलंबन हेतु जागरूकता कार्यक्रम में जनपद से सराहनीय कार्य करने वाली महिला आरक्षियों को "अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस" के अवसर पर एडीजी मुख्यालय महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन श्रीमती पद्मजा चौहान द्वारा जनपद एटा को दो प्रशस्ति पत्र तथा मोमेंटो प्राप्त हुए जिन्हें एडीजी आगरा जोन आगरा श्रीमती अनुपम कुलश्रेष्ठ तथा एसएसपी  राजेश कुमार सिंह द्वारा अभियान के दौरान सराहनीय कार्य करने वाली थाना राजा का रामपुर पर तैनात महिला आरक्षी स्वाति तथा थाना कोतवाली देहात पर तैनात महिला आरक्षी राधा को प्रदान किया गया।

इस दौरान श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक अलीगढ़ रेंज अलीगढ़ श्री शलभ माथुर, श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक श्री धनंजय सिंह कुशवाहा, अपर पुलिस अधीक्षक अपराध श्री योगेन्द्र सिंह, समस्त क्षेत्राधिकारी व अन्य संबंधित राजपत्रित एवं अराजपत्रित पुलिस अधि0/कर्म0गण मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow