हिन्दू – मुस्लिम भाई-चारा का संदेश दे सत्यप्रकाश अग्रवाल ने की रोजा इफ्तार पार्टी

Apr 6, 2024 - 10:39
 0  42
हिन्दू – मुस्लिम भाई-चारा का संदेश दे सत्यप्रकाश अग्रवाल ने की रोजा इफ्तार पार्टी
Follow:

हिन्दू – मुस्लिम भाई-चारा का संदेश दे सत्यप्रकाश अग्रवाल ने की रोजा इफ्तार पार्टी

- नहीं दिखाई पड़ा कोई भेदभाव – वही गंगा जमुनी तहजीब की धारा 

कायमगंज / फर्रुखाबाद। नगर के प्रमुख उद्योगपति एवं समाजसेवी सत्यप्रकाश अग्रवाल द्वारा आयोजित रोजा इफ्तार में हिन्दू व मुसलमान भाइयों ने एकता की मिशाल पेश कर खुशनुमा महौल में शिरकत की । दोनों समुदायों का एक साथ भाग लेना गंगा जमुनी तहजीब का नायाव तरीका सा दिखाई दे रहा था ।

माहे रमजान के तीसरे अशरे में जहां लोग इबादतें कर रहे हैं । वहीं अलविदा जुमा व ईद की तैयारियां भी जोरों से चल रही है। रमजान के अंतिम दौर में इफ्तार पार्टियों का बडी तादाद में आयोजन हो रहा है। गुरुवार को सीपी गेस्ट हाउस में नगर के समाजजेवी सत्यप्रकाश अग्रवाल की ओर से रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन हुआ ।

जिसमें गंगा जमुनी तहजीब देखने को मिली। सैकड़ों रोजदारों ने एक साथ रोजा खोला। इस दौरान मगरिब की नमाज के बाद सामूहिक रूप से देश में अमन – चैन व तरक्की की दुआ की गई। वही सभी रोजेदारों ने भोजन किया।

इस मौके पर पूर्व विधायक अमर सिंह खटीक, प्रहलाद नरायण , रामप्रकाश उर्फ कल्लू यादव , मनोज कौशल,आमिर खां, जेहान खां, अशफाक हसन खां, राहिल खां, सलमान खां, अकील खां, अजमल कादरी ,सोहराव भाई , पीयूष गंगवार ,मन्नान खां , चंटा खां, मिराज प्रधान आदि बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया ।