Bihar Election 2024: बिहार में महागठबंधन ने किया लोकसभा सीटों का एलान
लोकसभा चुनाव के लिए महागठबंधन ने आज बिहार सीटों की घोषणा की।
दिल्ली में राजद और कांग्रेस नेताओं के बीच 3 दिनों तक मंथन के बाद आज बिहार के पटना में राजद ऑफिस में जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसका ऐलान किया गया । लोकसभा चुनाव के लिए महागठबंधन ने आज सीटों की घोषणा की।
महागठबंधन के दलों कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल के बीच सीटों की सहमति हो गई है। आज गठबंधन दल के आला नेताओं की मौजूदगी में सीट बंटवारे की औपचारिक घोषणा कर दी गई है। राजद 26 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि कांग्रेस को 9 और लेफ्ट को 5 सीटें मिली हैं। लेफ्ट की पांच सीटों में से भाकपा माले को 3,सीपीआई को बेगूसराय और सीपीएम को खगड़िया सीट मिली है ।