वरुण गांधी क्या बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में जाएंगे..?
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कांग्रेस पार्टी ने अपनी रणनीति बनाना शुरू कर दिया है। कांग्रेस ने अजय राय को अपना प्रदेश अध्यक्ष बनाया है।
प्रदेश अध्यक्ष का पद संभालते ही अजय राय धड़ाधड़ और ताबड़तोड़ रैलिया कर रहे हैं और कांग्रेस के वोट बैंक को मजदूर करने में की जी-जान से लग गए हैं हाल ही में उन्होंने पूर्वांचल के प्रमुख ब्राह्मण चेहरे ललितेश पति त्रिपाठी के लिए भी कांग्रेस के दरवाजे खोल दिए हैं।
ऐसे में सवाल उठ रहे हैं क्या कांग्रेस वरुण गांधी के नाम पर विचार कर सकती है या नहीं? क्या अजय राय वरुण गांधी को भी कांग्रेस में लाने की कोशिश करेंगे इन तमाम सवालों पर अजय राय ने खुलकर जवाब दिया। दरअसल पीलीभीत से बीजेपी सांसद वरुण गांधी अक्सर अपनी बगावती तेवरो को लेकर सुर्खियों में रहते हैं वह अक्सर पार्टी लाइन से हट कर बयान देते हैं,BJP पर हमला बोलने का कोई मौका नहीं छोड़ते। पिछले कुछ दिनों से वह फिर भाजपा के खिलाफ मुखर होकर बोल रहे हैं, वह काफी दिनो से बीजेपी के बड़े नेताओं के साथ मंच पर नजर नहीं आये हैं इस बात को लेकर भी चर्चा चल रही है कि इस बार वरुण गांधी का टिकट कर सकता है।
वरुण गांधी पर क्या बोले अजय राय वरुण गांधी को कांग्रेस में शामिल करने के सवाल पर अजय ने कहा कि यह मां और बेटे के बीच का मामला है मुझे लगता है कि बीजेपी में रहकर वरुण गांधी अपने स्तर को कमजोर कर रहे हैं अब तक जो स्थितियां रही है वह सांसद रहे हैं और साथ में कम कर रहे हैं उन्हें निश्चित रूप से विचार करना चाहिए कि उन्हें क्या करना है। वहीं कांग्रेस में शामिल करने के सवाल पर अजय रहने कहा कि "इस मामले पर फैसला पार्टी का नेतृत्व करेगा पार्टी का जो फैसला होगा उसे हमसे विकार करेंगे।
राहुल गांधी ने कही थी यह बात यह पहली बार नहीं है कि जब कांग्रेस में वरुण गांधी के शामिल होने की खबर आयी है, इससे पहले 2022 में भी ऐसी खबरें आई थी कि प्रियंका गांधी के संपर्क में वरुण गांधी है और वह कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। लेकिन बाद में राहुल गांधी के बयान इस पर विराम लग गया था।
राहुल ने कहा था कि "वरुण ने RSS की विचारधारा को अपनाया है, मैं उनसे मिल सकता हूं गले लग सकता हूं लेकिन उनकी विचारधारा को नहीं अपना सकता। मैं RSS के दफ्तर में नहीं जा सकता फिर चाहे मेरा गला काट दिया जाए और उन्होने इस विचारधारा को अपनाया है उनकी और मेरी विचारधारा अलग है।