G-20 अंतर्राष्ट्रीय समिट को लेकर राजधानी दिल्ली में लगे शिवलिंग वाले फब्बारे, आप और बीजेपी के घमासान
अगले महीने होने वाले G-20 अंतर्राष्ट्रीय समिट को लेकर राजधानी दिल्ली समेत देश के कई शहरों में सौंदर्यीकरण का काम चल रहा है।
इस बीच दिल्ली में लगाए गए फाउंटेन को लेकर बवाल शुरू हो गया है। दरअसल, इस फाउंटेन का शेप बिल्कुल शिवलिंग की तरह है और सोशल मीडिया पर लोग इसके शेप को लेकर ऐतराज जता रहे हैं । बीजेपी ने दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार पर आरोप लगाते हुए इस काम के लिए उसे जिम्मेदार ठहराया है।
सड़क किनारे लगाए गए शिवलिंगों में से 12 के शेप वाले फाउंटेन हानुमान चौक दिल्ली कैंट पर तो वहीं 6 फाउंटेन इस सड़क के ही दूसरी तरफ लगाए गए हैं. बीजेपी इसे लेकर आम आदमी पार्टी पर हमलावर हो गई है। भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय मीडिया पैनलिस्ट चारू प्रज्ञा ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में सवाल उठाते हुए कहा है,'शिवलिंग कोई सजावट के लिए नहीं है ।
और धौला कुआं ज्ञानवापी नहीं है. आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली के धौला कुआं इलाके में शिवलिंग के शेप वाले फाउंटेन लगवा दिए हैं। उपराज्यपाल कर चुके हैं निरीक्षण बता दें कि दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने 27 अगस्त को दिल्ली में कई इलाकों का निरीक्षण किया था. तब उन्होंने इन शिवलिंग के शेप वाले फाउंटेन का भी निरीक्षण किया था।
इसके तस्वीरें उन्होंने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट भी की थीं. माना जा रहा है कि आगे यह मुद्दा बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच बड़ी सियासी जंग को जन्म दे सकता है। क्रेडिट को लेकर लड़ाई भी जारी एक तरफ शिवलिंग के शेप वाले फाउंटेन को लेकर यह विवाद सामने आया है तो वहीं दूसरी तरफ देश की राजधानी में G-20 समिट के लिए जारी सौंदर्यीकरण को लेकर क्रेडिट वॉर भी छिड़ गई है ।
दरअसल, दिल्ली-एनसीआर में जारी सौंदर्यीकरण को लेकर अलग-अलग हिस्सों में पेंटिंग, फव्वारों से चमकाया जा रहा है। सड़कों को भी दुरुस्त किया जा रहा है तो वहीं मेकओवर को लेकर अब राजनीतिक घमासान भी शुरू हो गया है. फंड खर्च को लेकर आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी आपस में भिड़ गए हैं।
BJP और AAP में जुबानी जंग तेज दरअसल, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने दावा किया था कि G-20 की तैयारियों के लिए दिल्ली में जो बदलाव हो रहा है, वह केंद्र सरकार द्वारा फंड किया जा रहा है. यहां तक कि दीवार पेंटिंग की अवधारणा भी केंद्र सरकार द्वारा पहले प्रगति मैदान सुरंग में और बाद में एनडीएमसी क्षेत्र में शुरू की गई। वहीं, सचदेवा के इस दावे पर आम आदमी पार्टी ने बयान जारी किया।
AAP ने कहा कि 'यह देखकर हैरानी होती है कि भाजपा को आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों को भी अपना बताना पड़ रहा है । दिल्ली में PWD की सड़कों से जुड़े कार्यों में पूरा पैसा दिल्ली सरकार के PWD विभाग द्वारा खर्च किया गया है. वहीं, MCD की सड़कों से जुड़े कार्यों में पूरा पैसा MCD ने लगाया है। देखते हैं क्या बदलाव होगा।