ऑनलाइन ठगी करने वाले दो शातिर अन्तर्राज्यीय अभियुक्त गिरफ्तार
एटा । थाना साइबर क्राइम को मिली सफलता, भोले भाले लोगों के साथ ऑनलाइन ठगी करने वाले दो शातिर अन्तर्राज्यीय अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 06 मोबाइल फोन दो पासबुक, दो चैक बुक एक एटीएम सहित 450 रुपये बरामद।
घटना का विवरण- दिनांक को 15.02.2024 को वादी अमित कुमार पुत्र राजीव कुमार निवासी ग्राम दतेई थाना मिरहची द्वारा थाना मिरहची पर इस आशय की लिखित सूचना दी गयी कि वादी के साथ अज्ञात व्यक्ति द्वारा चाचा की बीमारी के बहाने से ऑनलाइन फ्रॉड कर लिया गया है। इस सूचना पर थाना मिरहची पर मुअस0- 34/24 धारा 420 भादवि0 66 डी आईटी एक्ट बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तारी- दिनांक 18.03.2024 को समय करीब 16.10 बजे थाना साइबर क्राइम एटा पुलिस द्वारा उपरोक्त अभियोग में प्रकाश में आये अभियुक्त हितेश कुमार शर्मा पुत्र नितेन्द्र कुमार शर्मा निवासी 38ए/46 नई आबादी सेवला जाट थाना बुन्दू कटरा सदर जनपद आगरा व अनुराग कश्यप पुत्र सूरज कश्यप निवासी म0न0 38B/211 देवी नगला पदी दयालबाग थाना न्यू आगरा जनपद एटा को अवागढ़ किला तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है तथा प्रकाश में आये अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर सार्थक प्रयास किये जा रहे हैं।
मुख्य विन्दु- 1- अभियुक्तगण ग्रामीण क्षेत्र के भोले भाले लोगो के पास कॉल करते हैं तथा उनको किसी परिजन की बीमारी का हवाला देकर अपने खाते में रुपये ट्रांसफर करवा लेते हैं। 2- जिन्हें बाद में अभियुक्तगण द्वारा अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर कर दिया जाता है। 3- अलग-अलग बैंक खातों से उक्त धनराशि को एटीएम के माध्यम से निकाल लेते हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त का नामपता- 1- हितेश कुमार शर्मा पुत्र नितेन्द्र कुमार शर्मा निवासी 38ए/46 नई आबादी सेवला जाट थाना बुन्दू कटरा सदर जनपद आगरा 2- अनुराग कश्यप पुत्र सूरज कश्यप निवासी म0न0 38B/211 देवी नगला पदी दयालबाग थाना न्यू आगरा जनपद एटा प्रकाश में आये अभियुक्तगण- 1- रिंकू यादव उर्फ छोटू उर्फ छोटा पुत्र सर्वेश यादव निवासी ओमनगर नगला पदी दयालाग थाना न्यू आगरा 2- मौहम्मद अली उर्फ MD पुत्र कल्लन खां उर्फ आफताब सिद्दकी निवासी म0न0 78 तक्षशिला कालौनी सैमसंग शोरुम के पास खंदारी थाना न्यू आगरा
बरामदगी- 1- एक मोबाइल SAMSUNG 2- एक मोबाइल POCO 3- 450 रुपये 4- एक मोबाइल LAVA व 5- एक मोबाइल OPPO 6- APPLE कम्पनी 7- एक मोबाइल KALL 8- दो पासबुक 9- दो अदद चैक बुक 10- एक अदद एटीएम