भीषण आग की चपेट में आने से जलकर सब कुछ हुआ राख, दाने दाने को हुए मोहताज़
भीषण आग की चपेट में आने से जलकर सब कुछ हुआ राख, दाने दाने को हुए मोहताज़
अग्नि पीडित परिवार के पास पहने हुए कपड़ों के अलावा नहीं बचा और कुछ
कंपिल /फर्रुखाबाद। थाना क्षेत्र कपिल के गांव सींगनपुर में लगी अचानक आग से गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया । इस घटना में लाखों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है । गनीमत रही की आग की चपेट में महिला पुरुष बच्चे या जानवर आने से बचा लिए गए ।
क्षेत्र के गांव सींगनपुर मजरा पुन्थर देहामाफी के निवासी पूरन के घर सोमवार को देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गयी। घटना के समय पूरन घर पर नहीं थे । वे खेतों पर फसल की रखवाली करने गए थे l पूरन की पत्नी व पुत्रवधू नन्ही एवंअन्य परिजन घर के अंदर सो रहे थे। उसी समय आग लग गई । कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया । जबआग की उठतीं लपटें सो रहे लोगों की चारपाई तक पहुंचीं । तो घबराए परिजनों में चीख पुकार की जिसे सुनकर तथा उठती लपटों और धुँआ देख ग्रामीण मौके पर पहुँच गये ।
गाँव वालों ने प्रयास कर घर में से लोगों को निकाल कर बाहर किया तथा पशुओं को उनके खूँटों से खोलकर आग की विभीषिका से बचाया । जिससे अग्नि पीडित परिवार के सभी सदस्य और पशु अनहोनी से बच गए । मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने पम्पसेट चला पानी की बौछारों तथा धूल मिट्टी डालकर कडी मेहनत के बाद आग की उठती लपटों पर काबू कर आग बुझाई ।
लेकिन तब तक नकदी गल्ला विस्तर चारपाई कपडे आदि जलकर राख हो गए थे । अग्नि पीडित परिवार के अनुसार इस अग्नि कांड में उनका लगभग एक लाख रुपये से ज्यादा का नुकशान हुआ है । मौके पर पहुंची पुलिस ने अग्नि प्रभावित स्थल का निरीक्षण कर लोगों से आग लगने के कारण का पता लगाने का प्रयास किया । वहीं क्षेत्रीय लेखपाल ने हुए नुकसान का आंकलन किया।