अलग-अलग स्थानों से 40 लीटर अपमिश्रित अवैध देसी शराब सहित दो गिरफ्तार

Feb 29, 2024 - 19:59
 0  14
अलग-अलग स्थानों से 40 लीटर अपमिश्रित अवैध देसी शराब सहित दो गिरफ्तार
Follow:

अलग-अलग स्थानों से 40 लीटर अपमिश्रित अवैध देसी शराब सहित दो गिरफ्तार

कायमगंज / फर्रुखाबाद । अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर पुलिस ने दो लोगों को 40 लीटरअवैध देसी शराब सहित हिरासत में ले लिया । कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर कायमगंज रेलवे स्टेशन फाटक के पास खड़े एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया ।

जामा तलाशी में उसके पास से20 ली० अवैध कच्ची शराब से भरी हुई एक कट्टी बरामद हुई । पूंछताछ में पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम मोहन उर्फ मोनू पुत्र अलवर निवासी घसिया चिलौली कायमगंज बताया ।गिरफ्तार कर उसे कोतवाली लाया गया ।

वहीं दूसरे मामले में उपनिरीक्षक नितिन कुमार ने हमराह पुलिस बल के साथ सूचना मिलने पर नगर के पुलिया पुल गालिव से एक व्यक्ति को और गिरफ्तार किया । जामा तलाशी में इसके पास से भी 20 लीटर अवैध देसी कच्ची शराब से भारी कट्टी बरामद हुई ।

पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम रविंद्र पुत्र सूरजपाल निवासी मोहल्ला नई बस्ती कस्बा कायमगंज बताया । कागजी औपचारिकताएं पूर्ण करने के बाद पकड़े गए दोनों अवैध शराब का धंधा करने वालों का आबकारी अधिनियम की धारा 60 के अंतर्गत चालान कर दिया गया ।