Pradhan Mantri Mudra Yojana 2024: बिना किसी गारंटी के पाएं 10 लाख तक का लोन
Pradhan Mantri Mudra Yojana: भारत सरकार के द्वारा लोगों को अपना बिजनेस शुरू करने के लिए पूरा समर्थन दिया जा रहा है। इससे देश में रोजगार उत्पन्न होंगे और लोग कई और लोगों को भी नौकरी दे पाएंगे।
इसी बात को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की शुरुआत की गई है। अगर आप कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं और आपको फंड की दिक्कत है तो यह योजना खास तौर पर आपके लिए है। आपको बताते चले कि भाजपा की सरकार के द्वारा इस योजना को 2015 में शुरू किया गया था।
सरकार का उद्देश्य इस योजना के तहत सवाई रोजगार को बढ़ावा देना है। इस योजना के तहत आप बिना कोई कॉलेटरल जमा किए 10 लeख रुपए तक का लोन ले सकते हैं। हालांकि यह लोन नॉन कॉरपोरेट और नॉन एग्रीकल्चर काम करने के लिए दिया जाता है। अगर आप अपना खुद का व्यापार शुरू करना चाहते हैं तो यह लोन आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प है।
इस योजना के तहत भी आपको तीन तरह के लोन लेने का प्रावधान मिलता है। इसमें आप शिशु लोन के तहत ₹50000 तक का लोन ले सकते हैं। अगर आपको और ज्यादा पैसों की जरूरत है तो आप किशोर लोन के तहत 5 लाख रुपए का लोन ले सकते हैं। वहीं अगर आपथोड़ा बड़ा बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो तरुण कैटेगरी में 10 लाख रुपए तक का लोन ले सकते है।
आप इस लोन के लिए किसी भी सरकारी या प्राइवेट बैंक में अप्लाई कर सकते हैं। आप एक बार आपका बिजनेस शुरू हो जाए तो इसे आप 12 महीने से लेकर 5 साल की अवधि में वापस लौट सकते हैं। सरकार द्वारा दिए जा रहे हैं इस लोन की सबसे खास बात यह है कि इस लोन को आप बिना किसी सिक्योरिटी के ले सकते हैं।
अगर आप इस लोन के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तोह म आज आपको इसकी प्रक्रिया के बारे में भी बताने जा रहे हैं। अगर आप इस लोन के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो पहले आपको प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की सरकारी वेबसाइट mudra.org.in पर जाना होगा। फिर आपके पास होम पेज पर तीन तरह के लोन का ऑप्शन आएगा जिसमें शिशु, किशोर और तरुण लोन शामिल होंगे। इन कैटिगरी में से आप अपने हिसाब से लोन का अमाउंट चुन सकते हैं।
इसके बाद आपको एक नए पेज पर एप्लीकेशन फॉर्म मिलेगा।आप इस फॉर्म को डाउनलोड करके प्रिंटआउट कर सकते हैं। इसके बाद आपको फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी कोएकदम सही-सही भरना होगा। इस एप्लीकेशन फॉर्म के साथ आपको कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट भी जमा करने होंगे।
इसमें आपका आधार कार्ड पैन कार्ड. परमानेंट एड्रेस और बिजनेस ऐड्रेस प्रूफके अलावाइनकम टैक्स रिटर्न और सेल्स टैक्स रिटर्न की कॉपी और पासपोर्ट साइज के फोटो अटैच करने होंगे। इसके बाद आप इस एप्लीकेशन फॉर्म को पास के किसी भी बैंक में जमा कर दें। बैंक उसे फॉर्म को वेरीफाई करेगा और सारी जानकारी सही निकलने पर आपको बैंक के द्वारा एक महीने के अंदर10 लख रुपए तक का लोन दे दिया जाएगा।
इस लोन के लिए ऑनलाइन भी अप्लाई कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको सबसे पहले मुद्रा लोन की वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा फिर आपको एक आईडी और पासवर्ड बनाना होगा। जब आपका आईडी और पासवर्ड बन जाएगा तो आप बड़े आसानी से लॉग इन करके लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।