अवैध बालू खनन को तत्काल रोकने की प्रशासन से मांग

Dec 20, 2023 - 18:31
 0  25
अवैध बालू खनन को तत्काल रोकने की प्रशासन से मांग
Follow:

अवैध बालू खनन को तत्काल रोकने की प्रशासन से मांग

कायमगंज / फर्रुखाबाद । तहसील क्षेत्र कायमगंज के गांव बेहटा बल्लू में गंगा के किनारे हो रहे अवैध बालू खनन पर चिंता व्यक्त करते हुए जनता जागृति सेवा संगठन के पदाधिकारी ने उप जिलाधिकारी कायमगंज यदुवंश कुमार वर्मा के नाम संबोधित ज्ञापन तहसील पहुंचकर सौंपा |

सौपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि बालू खनन माफिया इस गांव के खेतों से जेसीबी मशीनों द्वारा लगातार अवैध बालू खनन कर रहे हैं ।उनका आरोप है कि खनन करने वाले गंगा तट के बिल्कुल किनारे स्थित खेतों से भारी-भारी गड्ढे बनाकर बालू का खनन कर उसे दूसरी जगह ले जाकर काफी महंगी कीमत पर बेच रहे हैं ।

उनके इस कार्य से गंगा की धारा को तथा खासकर किसानों को भारी आर्थिक नुकसान के साथ ही प्राकृतिक आपदाओं का सामना करना पड़ता है । इन बड़े-बड़े गढ्डों में जब सैलाब या वर्षा का पानी भर जाता है। तो खेतों पर जाने वाले किसानों के इस गहरे पानी में डूबने की आशंका बढ़ जाती है ।

आरोप है कि अवैध खनन करने वालों को जब यहां के स्थानीय लोग खनन करने से मना करते हैं , तो बालू माफिया गाली गलौज करते हुए मारपीट पर उतारू होकर तरह-तरह की गंभीर धमकियां देने लगते हैं । संगठन पदाधिकारियों की मांग है कि इस तरह के खुलेआम हो रहे अवैध बालू खनन को तत्काल रोका जाए ।

साथ ही इस अवैध कृत्य करने वालों पर जल्द से जल्द आवश्यक कार्यवाही भी की जानी चाहिए। ज्ञापन अवसर पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष तोताराम तथा संजू , सर्वेंद्र , हिमांशु ; आजाद , गुड्डू , बलवंत एवं बच्चूलाल आदि उपस्थित रहे।