Farookhabad crime: कायमगंज क्षेत्र में बंद मकानों में नहीं रुक रही चोरियां
बंद मकान से बेखौफ शातिर चोरों ने नगदी तथा जेवरात सहित लाखों की चोरी को दिया अंजाम
गृह स्वामी शादी समारोह में परिवार सहित शामिल होने गया था,
घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची परिवार की महिलाएं अपना सब कुछ बर्बाद देख विलख पडीं
कायमगंज / फर्रुखाबाद। कोतवाली कायमगंज के गांव प्रेमनगर में बंद घर से शातिर चोरों ने 2 लाख 18 हजार नकदी सहित लाखों के जेबर चोरी कर लिए। गृहस्वामी परिवार के साथ भतीजे की बारात में शामिल होने गया था। नुकसान देख परेशान परिवार की महिलाएं बिलख पड़ी । पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की।
मंगलवार को नगर से सटे गांव प्रेमनगर निवासी कृष्णकांत पुत्र अंतराम के छोटे भाई राकेश के पुत्र की शादी थी। कृष्णकांत परिवार समेत भतीजे की बारात में क्षेत्र के गांव भटासा गए थे। देर रात करीब दो बजे कृष्णकांत की मां साबित्री देवी अपने बेटे के घर के पास से निकली तो अचानक उनकी नजर मुख्य गेट के ताले पर पड़ी। वह भौचक्की रह गई। ताला टूटा था।
अंदर जाकर देखा तो दोनो कमरो के ताले टूटे थे। सामान बिखरा था। उन्होंने शोरशराबा मचाया। लोगो की भीड़ लग गई। मामले की जानकारी कृष्णकांत को दी गई। वह परिवारीजन समेत मौके पर पहुंचे। जहां देखा चोरो ने कमरो का ताला तोड़ा। उसके बाद बक्से, अलमारी का ताला तोड़ दिया और वहां से नकदी व जेबर चोरी कर लिए। नुकसान पर घर की महिलाए रो पड़ी। घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची।
कृष्णकांत की पत्नी कुसुमलता ने बताया कि चोर उसके घर से 2 लाख 18 हजार रुपए नकद, दो जोड़ी कुंडल, मंगलसूत्र, एक जोड़ी गुच्छा, खडुआ, लर, दो जोड़ी तोड़िया, कपड़े आदि सामान चुरा ले गए। पुलिस ने आसपास तहकीकात की। पीड़ित कृष्णकांत ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इनसेट चोरी गया कैश जमीन खरीदने की व्यवस्था के लिए घर में रखा था कायमगंज प्रेमनगर में कृष्णकांत के घर चोरी के मामले में परिवारीजनों का कहना है कि उनके घर में 2 लाख 18 कैश चोरी हुआ है।
यह रुपया उनका व उनके छोटे भाई अनुज कुमार का था। यह रुपया जमीन लेने के लिए रखा था। परचून दूकान का ताला तोड किया चोरी का असफल प्रयास कायमगंज कृष्णकांत के पड़ोसी परचून दुकानदार अशोक की दुकान को चोरो ने निशाना बनाया। वहां ताला तोड़ दिया । लेकिन किसी की आहट पर चोर भाग गए। वहां चोरी होने से बच गई। चोरी की घटनाओं के बाद पुलिस लगाए है संग्दिध लोगों पर नजर कायमगंज प्रेमनगर में लाखो की चोरी के मामले में पुलिस आसपास के संदिग्धो पर नजर लगाए है।
अनुमान है शातिर चोर जानते थे कि घर बंद है और घर में कोई नहीं है। अनुमान है पूरी रेकी के बाद चोरो ने इस घर को निशाना बनाया। इनसेट इससे पहलेअताईपुर व कुकीखेल में बंद घरो में हुई चोरी का अब तक नहीं हो सका खुलासा कायमगंज अताईपुर व कुकीखेल में बंद घरो में चोरी का अब तक खुलासा नहीं हुआ है। पीड़ित परिवार परेशान है। वह कई बार पुलिस से गुहार कर चुके है। पांच माह पहले नगर के मोहल्ला कुकीखेल में आरिफ व सन्नो बेगम के बंद मकानो में लाखो की चोरी के मामले में पुलिस के अभी तक हाथ खाली है।
घटना को काफी समय बीत गया । लेकिन अभी तक चोरी की घटना का खुलासा नहीं हुआ है। चोरी की घटना के बाद पुलिस ने उस वक्त तत्परता दिखाई थी। कई संदिग्धो को निगरानी में लेकर पूछताछ भी की थी। उसके बाद उन्हे छोड़ दिया गया था। आखिरकार दो घरो में चोरी किसने की। आज भी रहस्य से पर्दा नहीं उठ सका है। वही बीते माह अताईपुर में तीन बंद घरों से भी लाखों की चोरी के मामले में भी अब तक खुलासा नहीं हो सका है। किसी भी घटना का खुलासा न होना जहां चोरों के लिए अभयदान से कम नहीं है । वहीं चोरों के कारनामों से ग्रामीण खा से भयभीत नजर आ रहे हैं l