कायमगंज संपूर्ण समाधान दिवस में 110शिकायतों में से 19 को ही मिला न्याय

Nov 18, 2023 - 20:06
 0  22
कायमगंज संपूर्ण समाधान दिवस में 110शिकायतों  में से 19 को ही मिला न्याय
Follow:

कायमगंज संपूर्ण समाधान दिवस में 110शिकायतों में से 19 को ही मिला न्याय

कायमगंज/ फर्रुखाबाद। तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन सीडीओ अरविंद कुमार मिश्रा की अध्यक्षता संपन्न हुआ l जिसमें 110 शिकायती प्रार्थना पत्र आए l जिसमें से19 फरियादियों को मौके पर ही न्याय मिल गया l

तहसील सभागार में मुख्य विकास अधिकारी अरविंद कुमार मिश्रा की अध्यक्षता मैं लगे संपूर्ण समाधान दिवस में ग्राम हरियलपुर अहमदगंज निवासी अनूप कुमार ने अंबेडकर पार्क की जमीन पर अवैध कब्जा करने की शिकायत की है l ग्राम हरियलपुर निवासी आकाश कुमार ने प्रार्थना पत्र देते हुए कहां की अपने खेत की जुताई कर वह अपने घर जा रहा था l

 तभी रास्ते में गांव के कौशल जहां से विशन पाल लोगों ने ट्रैक्टर ट्राली पलटी और हमला कर दिया l हमले में अजय कुमार ब्रजकिशोर को भी चोटे आई है l जिसका चिकित्सीय परीक्षण भी कराया गया हैl लेकिन कोतवाली पुलिस ने तहरीर पर कोई कार्रवाई नहीं की है l वही ग्राम हाइपर थाना कायमगंज के रहने वाले रामदीन ने शिकायती पत्र में कहा है कि सरकारी बटवारा होने के बाद तथा हिस्से में मिली जमीन पर सहखातेदारों द्वारा दबंगई तथा झूठी शिकायतों पर प्रार्थी का निर्माण कार्य रुकवा दिया गया l

इस पर सक्षम अधिकारी ने जांच कर निस्तारण करने के निर्देश दिए l इस अवसर पर एसडीम यदुवंश वर्मा, तहसीलदार आलोक कटियार सीओ सोहराब आलम खा एवं संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे l