मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत पुलिस ने दी छात्राओं को आवश्यक जानकारी

Oct 19, 2023 - 20:44
 0  19
मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत पुलिस ने दी छात्राओं को आवश्यक जानकारी
Follow:

मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत पुलिस ने दी छात्राओं को आवश्यक जानकारी -

शमशाबाद /फर्रुखाबाद । मिशन शक्ति अभियान के तहत थानाध्यक्ष शमसाबाद पुलिस ने छात्राओं को अधिकारों से अवगत कराकर तमाम लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान एवं पुलिस अधीक्षक फर्रुखाबाद के दिशा निर्देश में मिशन शक्ति अभियान फेस 04 व शक्ति दीदी अभियान के तहत थाना शमशाबाद के उप निरीक्षक विशेष कुमार व उप निरीक्षक अशोक कुमार महिलाकांस्टेबल कु.चांदनी व पिंकी जादौन द्वारा नारी सुरक्षा ,नारी एकल महिला सम्मान ,नारी स्वावलंबन के तहत महिलाओं एवं बच्चियों को एकत्रित कर उन्हें सरकारी योजनाओं के अंतर्गत *प्रधानमंत्री उज्जवला योजना,* *मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना* , *प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना* *सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0* तथा विभिन्न आकस्मिक सेवा हेल्पलाइन नंबर *1090, 181, 102, 108, 112, 1076,* 1098, आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई । साथ ही समस्याओं को भी सुना गया । इसके अलावा सुविधा हेतु पिंक कार्ड भी वितरित किए गए । साथ ही अन्य योजनाओं के संबंध में विस्तार से बताया गया।