नवरात्रि पर्व ( अश्विन ) तृतीय दिवस -

Oct 16, 2023 - 19:23
 0  29
नवरात्रि पर्व ( अश्विन ) तृतीय दिवस -
Follow:

नवरात्रि पर्व ( अश्विन ) तृतीय दिवस -

ऋद्धि ,सिद्धि ,शक्ति ,

शान्ति सम्पन्न ,

अद्भुत स्वरूपा भुवाल माता के आलोकिक,

अद्वितीय आभामण्डल में अन्नत

असीम ऊर्जा का स्तोत्र

भरा हुआ है । यह ऐसी

ऊर्जा है जो हम सबको सुखद

आनन्दाभूति प्रदान करती है ।

 यह एक ऐसी सतत ज्योति है जिसमें भाव से तल्लीन रहने की आग कभी भी बुझ नहीं पाती है । भीतर में जागृत रहने से माता का दिव्य प्रकाश आत्मा के आगे बढ़ने में सहायक सिद्ध हो सकेगा । आत्मा प्राप्य हो जाएगी । प्रदीप छाजेड़ ( बोरावड़ )