Viral photo: सिपाही कर रहा है दरोगा की वर्दी पहन कर प्रचार
उसावां थाना क्षेत्र की हडौरा चौकी पर तैनाती के दौरान सिपाही द्वारा 30 हजार रुपये लेकर मारपीट करने का आरोप लगा था। जांच में दोषी पाये जाने पर एसएसपी ने डायल 112 में भेज दिया। सिपाही ने जुगत लगाई और एलआईयू में तैनाती पा ली। अब सिपाही का दरोगा की वर्दी पहने फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बदायूं पुलिस ने सिपाही का बचाव करते हुए शिकायतकर्ता पर ही सवाल उठा दिये।
उसावां थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी हडौरा पर तैनात सिपाही राधव कुमार के खिलाफ थाना क्षेत्र के गांव अभिगांव निवासी राममोहन व ओमप्रकाश ने एसएसपी को पांच जुलाई को शिकायती की। जिसमें कहा, सिपाही बिना किसी मुकदमे व तहरीर के ही घर से उठाकर मुकदमा दर्ज करने की धमकी देकर 30 हजार रुपये ले लिए। एसएसपी ने मामले पर संज्ञान लेते हुए पूरे मामले की जांच सीओ दातागंज करमवीर सिंह को सौंपी थी।
सीओ की जांच आख्या के बाद एसएसपी ने सिपाही को चौकी से हटाकर डायल 112 भेज दिया, लेकिन सिपाही ने एसएसपी कार्यालय में सेंध लगाकर डायल 112 की जगह एलआईयू में तैनाती पा ली। बुधवार को सिपाही राघव कुमार का दरोगा की वर्दी में फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो गया।
क्षेत्र के लोगों का कहना है कि रात को सिपाही दरोगा की वर्दी में ही निकलता था। क्षेत्र में रात भर धन उगाही करने तक के आरोप सिपाही पर लग चुके हैं। सिपाही को दरोगा की वर्दी पहनने का शौक चढ़ा हुआ है। वह उगाही करने में माहिर बताया जा रहा है। सिपाही का दरोगा की
वर्दी पहने फोटो वायरल होने क बाद सिपाही को तलब किया गया, जिसमें सिपाही ने फोटो एडिट कर स्टेटस पर भूलवश लगाने की बात कही है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। डॉ. ओपी सिंह, एसएसपी