कर्मचारी ने ऑफिस में फोन किया चार्ज तो भड़का बॉस, बिजली चोरी का लगा दिया इल्जाम!

Aug 17, 2023 - 12:47
Aug 17, 2023 - 12:51
 0  16
कर्मचारी ने ऑफिस में फोन किया चार्ज तो भड़का बॉस, बिजली चोरी का लगा दिया इल्जाम!
Follow:

ऑफिस में अगर कर्मचारी को बेहतर वर्क कल्चर मिल जाए तो उनकी प्रफोशनल लाइफ सुधर जाती है, लेकिन अगर बॉस परेशान करने वाला मिल जाए तो फिर कर्मचारी कुछ भी कर के कंपनी छोड़कर जाना चाहता है. कई बार बॉसेज़ अच्छे भी मिल जाते हैं मगर जब वो कर्मचारियों को हर छोटी-मोटी चीजों पर डांटने या टोकने लगें तो फिर कर्मचारी को भी अच्छा नहीं लगता.

 हाल ही में ऐसा ही अनुभव एक शख्स (Boss stop employee from phone charging) ने किया जिसके बारे में उसने सोशल मीडिया साइट रेडिट पर इसके बारे में सबको जानकारी दी है. रेडिट ग्रुप r/antiwork पर अक्सर लोग अपनी नौकरी से जुड़ी बातों को शेयर करते हैं.

इस ग्रुप पर हाल ही में एक व्यक्ति (employee stealing electricity) ने अपने बॉस से जुड़ी ऐसी बात बताई है जो काफी चौंकाने वाली है और इसे जानकर हर कोई हैरान हो जा रहा है. @Melodic-Code-2594 नाम के यूजर ने इस पोस्ट को रेडिट पर लिखा है जिसमें उसने अपने बॉस के बारे में बताया है.

Is charging your personal phone while at work considered stealing electricity? by u/Melodic-Code-2594 in antiwork

 शख्स ने रेडिट पर लिखा पोस्ट शख्स ने लिखा- "मेरे बॉस ने आज कार्यस्थल पर अपना फोन चार्ज करने के लिए मुझसे कहा कि मैं निजी उपयोग के लिए कंपनी की बिजली चोरी कर रहा हूं. आप लोग इस बारे में क्या सोचते हैं? मैं पूरे दिन अपने फोन पर नहीं रहता हूं, मैं कभी-कभी रात में बिस्तर पर जाने से पहले इसे चार्ज करना भूल जाता हूं. यह एक डेस्क जॉब है." इसके बाद शख्स ने अपने मैसेज को एडिट कर के बताया- "आज ही टीम को एक घोषणा के माध्यम से पता चला कि हमारे बॉस जिन्होंने मुझसे यह टिप्पणी की थी, उन्हें महीने के अंत में जाने दिया जा रहा है,

शायद इसीलिए वह गाली-गलौज कर रहे थे." लोग कर रहे बॉस को ट्रोल शख्स के इस पोस्ट पर कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि उसका बॉस मूर्ख है. इस तरह तो कंपनी का पानी पीने का अर्थ ये हुआ कि लोग पानी चोरी करते हैं. एक ने कहा कि अपने बॉस को शख्स बोल दे कि वो बाथरूम जाने के बाद फ्लश ना किया करे, क्योंकि वो कंपनी के पानी को निजी कारणों से बर्बाद कर रहा है. एक ने कहा कि अगर उसके बॉस ने उससे ये बोला होता, तो वो अपने बॉस से ये पूछ लेता कि क्या कंपनी फाइनैंशियली स्ट्रगल कर रही है.