पशु तस्करी को जा रहे 48 पशुओं से भरा केंटर दरोगा छोड़ रहा था पैसे लेकर पहुंच गए पत्रकार

Sep 26, 2023 - 07:56
 0  220
पशु तस्करी को जा रहे 48 पशुओं से भरा केंटर दरोगा छोड़ रहा था पैसे लेकर पहुंच गए पत्रकार
Follow:

पशु तस्करी के लिए ले जाया जा रहा , 48 मवेशियों से भरा आयशर डीसीएम मिनी ट्रक आया गिरफ्त में

 कायमगंज/ फर्रुखाबाद कोतवाली कायमगंज से चंद कदमों की दूरी पर स्थित ट्रांसपोर्ट चौराहे पर एक आयसर डी सी एम टाइप मिनी ट्रक 48 मवेशियों को लाद कर बेचने के लिए स्लॉटर हाउस अलीगढ लिए जा रहा था ।

जिसे कोतवाली में तैनात दरोगा शिव कुमार ने रोक लिया । उस समय इस ट्रक में पशु तस्करों की संख्या लगभग 6 से 7 बताई गई थी । ट्रक रोकने के बाद दरोगा शिव कुमार ने पुलिसिया रोव झाड़ते हुए पशु तस्करों को हड़काया । बताया जा रहा है कि जैसे ही पशु तस्करों ने दरोगा जी से बात समझ लेने का इशारा किया बस इसके बाद ट्रक छोड़ने का सौदा होने लगा ।

बात चल ही रही थी की संयोग से उसी समय कुछ पत्रकार भी वहां पहुंच गए । पत्रकारों ने पशु लदे हुए ट्रक का फोटो लेकर पूरे मामले का वीडियो बनाते हुए समाचार कवरेज किया । इसे देखते ही दरोगा शिव कुमार का पारा हाई हो गया । उसने तमाम तरह की ऊलजुल बातें करते हुए पत्रकारों के साथ अभद्र व्यवहार करने का पूरा प्रयास किया । जब उसने यह देखा कि अब उसकी पोल खुल रही है । तो वह पशु तस्करों के साथ मिनी ट्रक को मंडी पुलिस चौकी ले गया । जहां गिनती करने पर तस्करी को ले जाए जा रहे ट्रक में लदे पशुओं की संख्या 48 निकली ।

पत्रकारों से हाक टॉक होने के कारण जब दरोगा जी को कुछ रास्ता नहीं दिखाई दिया । तो कोतवाली में एक पशु तस्कर जनपद एटा थाना सकीट निवासी चांद मोहम्मद के विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया । बाकी के बे लोग जो दरोगा को मौके पर मिले थे । उन्हें जाने दिया गया ।

वैसे ना सही तो एक के अलावा और सबको छोड़ने पर शायद दरोगा जी का काम बन ही गया । किंतु इस घटना के बाद से तमाम ऐसे लोग जो ट्रांसपोर्ट चौराहे पर मौजूद थे । दरोगा जी की इस कारगुजारी पर हैरानी जाता रहे हैं लोगों का कहना है कि ऐसे ही पुलिसकर्मी तस्करों को अपना काम करने का मौका देते हैं ।