कालिंदी एक्सप्रेस में बम की सूचना से दहशत: मानसिक रोगी ने किया परेशान
कालिंदी एक्सप्रेस में बम की सूचना से दहशत: मानसिक रोगी ने किया परेशान।
रिपोर्टर - संजीव सक्सेना
फर्रुखाबाद। फर्रुखाबाद कालिंदी एक्सप्रेस में बम की सूचना पर दौड़ी पुलिस ने यात्रियों को बोगी से उतारकर व्यापक तलाशी ली बम न मिलने पर पुलिस ने राहत महसूस की भिवानी से आज सुबह 10:38 बजे आई कालिंदी एक्सप्रेस के यात्री ने स्टेशन मास्टर मनोज कुमार को सूचना दी कि कालिंदी एक्सप्रेस में बम रखा है।बम फट जायेगा तो लोग मारेगे हाहाकार मच जायेगा।स्टेशन मास्टर ने तुरंत ही घटना की जानकारी इज्जत नगर कन्ट्रोल रूम को दी कंट्रोल रूम की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह,सीओ सिटी ऐश्वर्या उपाध्याय,कोतवाली थाना अध्यक्ष दर्शन सिंह सोलंकी,आरपीएफ थाना प्रभारी ओम प्रकाश मीणा, जीआरपी थाना अध्यक्ष रिपू दमन सिंह डाग स्क्वायड की टीम को लेकर रेलवे स्टेशन पहुंचे।रेलवे पुलिस फोर्स ने बम की सूचना देने वाले व्यक्ति को तुरंत हिरासत में ले लिया था।
पूछताछ किए जाने पर पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम श्यामू उर्फ सामोद कुमार श्रीवास्तव पिता का नाम जिलेदार थाना नबाबगज के ग्राम सिकन्दरपुर नगला विनायक निवासी बताया व्यापक पूछताछ करने पर करने पर पुलिस को पता चला कि श्यामू मानसिक रोगी है।उसका दिल्ली से इलाज चल रहा है।दिल्ली के सोनी विहार कालोनी में उसकी बहन कंचन रहती है।श्यामू बहन कंचन के घर से दिल्ली से कालिंदी एक्सप्रेस की जनरल बोगी में आया था। कंचन ने पुलिस को फोन करके बताया कि मेरा भाई श्यामू मानसिक रोगी है।उसका इलाज चल रहा है।कालिंदी एक्सप्रेस 12:50 बजे फरुखाबाद स्टेशन से रवाना की गई कालिंदी एक्सप्रेस सुबह 4 घंटा 38 मिनट लेट आई थी।जो एक घंटा 27 मिनट विलंब से रवाना हुई ट्रेन के लेट हो जाने से यात्री बैसे ही परेशान थे।बम की अफवाह से ट्रेन यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा आरपीएफ वालो ने इस बात पर नाराजगी जाहिर कि स्टेशन मास्टर ने तुरंत सूचना देकर कन्ट्रोल रूम को जानकारी दे दी जबकि स्टेशन मास्टर का कहना है कि मैंने अपनी ड्यूटी निभाई है।यदि वास्तव में कोई बड़ा हादसा हो जाता तो उसका ठीकरा मेरे ऊपर फोड़ा जाता।