Kasganj news राजस्व वसूली, लंबित वादों के निस्तारण और शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण समाधान हेतु जिलाधिकारी ने दिया सख्त निर्देश
जिलाधिकारी प्रणय सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में कर-करेत्तर एवं राजस्व कार्याे से सम्बन्धित की समीक्षा बैठक।
राजस्व वसूली, लंबित वादों के निस्तारण और शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण समाधान हेतु जिलाधिकारी ने दिया सख्त निर्देश
कासगंज: जिलाधिकारी प्रणय सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में कर-करेत्तर एवं राजस्व कार्याे से सम्बन्धित की समीक्षा बैठक। जिलाधिकारी ने एडीएम, एसडीएम, तहसीलदार को 03 और 05 साल से अधिक वादों का निस्तारण सुनिश्चित करनें के निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने सभी मजिस्ट्रेट न्यायालयों के उपस्थित पेश कारों को ब्रीफ किया कि वादों का एजेंडा, रिपोर्टिंग, टिप्पणी सही ढंग से सुस्पष्ट व तार्किक करें। जिलाधिकारी ने समस्त एसडीएम व तहसीलदार को निर्देश दिया कि आरसी की वसूली प्रत्येक दशा में शत-प्रतिशत पूर्ण कराना सुनिश्चित कराये। जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत डिल्फाटर श्रेणी में न हो, समय रहते शिकायत का गुणवत्तापूर्वक निस्तारण करें। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व वसूली पूरी करें, इसमें किसी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी वसूली समीक्षा के दौरान वॉट माप वसूली कार्य कम होने पर सम्बन्धित अधिकारियों को कड़ी फटकार लगायी , और वसूली कार्य शत-प्रतिशत करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने परिवहन, आबकारी, राजस्व, अधिशासी अधिकारी, खनन आदि विभागों को अभियान चलाकर लक्षित राजस्व वसूली किये जाने पर बल दिया। जिलाधिकारी ने कर करेत्तर एवं लक्ष्य वसूली के सम्बन्ध में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये कि लम्बित राजस्व वादों का निस्तारण शीघ्र सुनवाई करके उनका निस्तारण किया जाये। कुछ तहसीलों में लक्ष्य के अनुरूप वादों का निस्तारण न किये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये तत्काल लक्ष्य निर्धारित करने के निर्देश दिये। उन्होंने आई0जी0आर0एस0 के अन्तर्गत प्राप्त शिकायतों का निस्तारण, रिट याचिकायें, खतौनी, अशं निर्धारण की कार्यवाही, स्वामित्व योजना, कृषक दुर्घटना, रोस्टर के अनुसार खतौनियों का दाखिला, एंटी भू माफिया जैसे कार्यों पर अब तक किये गये कार्यों की प्रगति को बढ़ाने के निर्देश दिए। बैठक में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 दिग्विजय प्रताप सिंह, अपर जिलाधिकारी न्यायिक, मंजूर अहमद, समस्त उप जिलाधिकारी प्रशासन/न्यायिक, समस्त तहसीलदार, आदि सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।