भगवान श्री गणेश की विग्रह विसर्जन के लिए निकाली भव्य शोभा यात्रा में गणपति बप्पा मोरिया के गूंजे उदघोष

Sep 24, 2023 - 19:52
 0  27
भगवान श्री गणेश की विग्रह विसर्जन के लिए निकाली भव्य शोभा यात्रा में गणपति बप्पा मोरिया के गूंजे उदघोष
Follow:

भगवान श्री गणेश की विग्रह विसर्जन के लिए निकाली भव्य शोभा यात्रा में गणपति बप्पा मोरिया के गूंजे उदघोष

कायमगंज फर्रुखाबाद। शोभायात्रा में शामिल भक्त श्रद्धा भाव के साथ भजन कीर्तन करते हुए चल रहे थे जगह-जगह उतारी गई शोभा यात्रा की आरती , वही भंडारे में ग्रहण किया भक्तों ने प्रसाद। मोहल्ला सधवाडा स्थित मां भगवती फूलवती देवी मंदिर तथा नगर के लोहाई रोड गली में सजे धजे पंडाल में गणपति बप्पा का विग्रह विराजमान था |

जहां पूरे समय भक्तगण पूजा अर्चना आरती तथा प्रसाद वितरण कर भगवान गणेश की आराधना करते रहे । आज इन दोनों पांडालों से गणेश चतुर्थी के अवसर पर विग्रह विसर्जन हेतु भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया ।

एक सजे धजे रथ पर गणपति बप्पा का विग्रह विराजमान कर भक्तों का बड़ा समूह भजन कीर्तन आरती करते हुए इसमें शामिल हुआ । पिछले दिन पंडालों में ही भंडारे का आयोजन किया गया था । जहां पर आए हजारों की संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण कर आशीर्वाद प्राप्त किया । आज निकाली गई शोभायात्रा नगर के मुख्य मार्गो से होकर गुजरी । शोभा यात्रा के साथ महिला पुरुष तथा बड़ी संख्या में बच्चे भी शामिल रहे । पूरे मार्ग भर वाद्य यंत्रों की धुनों पर हो रहे भजनों से पूरा वातावरण गणेश भक्ति मय बन चुका था ।

शोभायात्रा में शामिल सभी भक्तगण गणपति बप्पा का उद्घोष करते हुए उत्साह तथा श्रद्धा भाव से चले जा रहे थे । यहां से चली शोभायात्रा नगर भ्रमण के बाद सीधे मां पतित पावनी गंगा के पावन तट पर जाकर सपन्न हो गई । जहां धार्मिक रस्मों रिवाज के बीच प्रतिमा का विसर्जन कर दिया गया ।

इस अवसर पर फूलमती मंदिर कमेटी अध्यक्ष सनी गुप्ता , महामंत्री सुनील अग्रवाल’ मुकेश वर्मा उर्फ बुलाकी , राजेश वर्मा उर्फ टोनी , मुकेश दुबे , राजेश अग्निहोत्री , विवेक शर्मा, गौरव वर्मा , अजय अग्रवाल , जानी सक्सेना , भानु मिश्रा ,मुन्ना वर्मा तथा मोनू एवं लोहाई कमेटी अध्यक्ष महेंद्र , सनी सेठ ,अमित सेठ , रितेश सेठ , संजय गुप्ता , राजीव सेठ , सुनील सेठ , अमित पालीवाल , संजीव सेठ , विनीत मिताली पायल अभिषेक गुप्ता आलोक . प्रिंस , बबलू , समर्थ तथा विभव आदि कमेटी पदाधिकारी शामिल रहे । शोभा यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था के लिए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कायमगंज जेपी पाल , कस्बा चौकी इंचार्ज हरिओम प्रकाश त्रिपाठी पर्याप्त पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।

इनसेट: – गणेश महोत्सव अवसर पर अभी भी नगर में 30 स्थानों पर भव्य पंडालों में विराजमान हैं गौरी पुत्रगणेश गणेश महोत्सव की विशेष पूजा अर्चना अवसर पर नगर में अनेकों स्थानों पर गणपति बप्पा का विग्रह स्थापित किया गया था ।

मनोज जौहरी