Aligarh News : विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण, बुक-ए-कॉल विद बीएलओ सुविधा शुरु

Jan 10, 2026 - 20:38
 0  0
Aligarh News : विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण, बुक-ए-कॉल विद बीएलओ सुविधा शुरु

विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण, बुक-ए-कॉल विद बीएलओ सुविधा शुरु

*मतदाता अपने क्षेत्र के बीएलओ से सीधे फोन पर कर सकते हैं संपर्क*

अलीगढ़ । भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाता सेवाओं को और अधिक सरल, पारदर्शी एवं सुलभ बनाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के तहत ‘बुक-ए-कॉल विद बीएलओ’ सुविधा शुरू की है। इस अभिनव पहल के माध्यम से अब कोई भी मतदाता अपने क्षेत्र के बीएलओ से सीधे फोन पर संपर्क स्थापित कर सकता है। जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव रंजन ने बताया कि यह सुविधा मतदाता सूची, विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण, नाम जोड़ने, हटाने अथवा संशोधन से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी एवं सहायता प्राप्त करने के लिए अत्यंत उपयोगी है। आयोग की मंशा है कि प्रत्येक पात्र नागरिक तक बिना किसी बाधा के मतदाता सेवाएं पहुंचें। उन्होंने बताया कि इस सुविधा का लाभ लेने के लिए मतदाता भारत निर्वाचन आयोग के पोर्टल voters.eci.gov.in अथवा ECINET ऐप पर अपने मोबाइल नंबर से लॉग-इन कर सकते हैं।

यदि मोबाइल नंबर पहले से पंजीकृत नहीं है तो साइन-अप कर मोबाइल नंबर, ओटीपी एवं नाम दर्ज कर पंजीकरण किया जा सकता है। इसके बाद लॉग-इन कर बुक-ए-कॉल विद बीएलओ विकल्प पर जाकर एपिक नंबर या रिफरेंस नंबर के माध्यम से खोज करने पर मतदाता का नाम, मतदेय स्थल और संबंधित बीएलओ की जानकारी उपलब्ध हो जाती है। उन्होंने बताया कि मोबाइल नंबर एवं ओटीपी के माध्यम से रिक्वेस्ट कॉल बैक विकल्प चुनते ही बीएलओ के साथ कॉल बुक हो जाती है और 48 घंटे के भीतर बीएलओ मतदाता से फोन पर संपर्क कर आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान करते हैं। जिन मतदाताओं के पास एपिक नंबर उपलब्ध नहीं है, वे राज्य, जनपद, विधानसभा क्षेत्र एवं बूथ की जानकारी भरकर भी इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी पंकज कुमार ने मतदाताओं से अपील की कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण से संबंधित किसी भी जानकारी या सहायता के लिए बुक-ए-कॉल विद बीएलओ सुविधा का अधिकतम उपयोग करें, ताकि मतदाता सूची शुद्ध, अद्यतन एवं त्रुटिरहित बनाई जा सके। उन्होंने कहा कि यह पहल भारत निर्वाचन आयोग की उस प्रतिबद्धता को दर्शाती है, जिसके तहत हर मतदाता तक सरल और भरोसेमंद सेवाएं पहुंचाकर लोकतांत्रिक प्रक्रिया को और अधिक सशक्त बनाया जा रहा है।