पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 24 घंटे में हत्या के दो आरोपी गिरफ्तार
पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 24 घंटे में हत्या के दो आरोपी गिरफ्तार
एटा।थाना कोतवाली देहात पुलिस ने हत्या के एक सनसनीखेज मामले का 24 घंटे के भीतर खुलासा करते हुए दो वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त दो अवैध चाकू भी बरामद किए हैं। घटना 4 जनवरी 2026 की है। थाना कोतवाली देहात क्षेत्र की कांशीराम आवासीय कॉलोनी मानपुर निवासी राजा सिंह पुत्र होरीलाल ने थाने में तहरीर दी कि उनका 25 वर्षीय पुत्र साहिबा दिन में करीब 12:10 बजे रामू पुत्र सूरजपाल के घर गया था। वहां पुरानी रंजिश को लेकर कहासुनी और गाली-गलौज होने लगी। विरोध करने पर रामू और उसके भतीजे अमन ने साहिबा पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। साहिबा की चीख-पुकार सुनकर उसका साला सुरजीत व करण बचाने पहुंचे, तो आरोपियों ने सुरजीत पर भी चाकू से वार कर उसे घायल कर दिया। परिजन घायलों को जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने साहिबा को मृत घोषित कर दिया, जबकि सुरजीत का इलाज जारी है। इस मामले में थाना कोतवाली देहात पर मुकदमा संख्या 02/2026 अंतर्गत संबंधित धाराओं में पंजीकृत किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री श्याम नारायण सिंह के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक श्री श्वेताभ पाण्डेय के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियुक्त रामू पुत्र सूरजपाल (45 वर्ष) और अमन पुत्र राजू (25 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपी कस्बा व थाना जैथरा, जनपद एटा के निवासी हैं और वर्तमान में कांशीराम कॉलोनी थाना कोतवाली देहात क्षेत्र में रह रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त दो चाकू बरामद किए हैं। विवेचना के दौरान आरोपियों के विरुद्ध बीएनएस की धारा 3(5) तथा 4/25 आर्म्स एक्ट की बढ़ोतरी की गई है। पुलिस द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस के अनुसार मुख्य अभियुक्त रामू के खिलाफ पूर्व में भी आपराधिक मामले दर्ज हैं। इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता की सराहना की जा रही है।