Kasganj news अवैध सम्बन्धों छुपाने के लिए मां ने ही अपने समधि से करायी थी शबनूर की हत्या,02 गिरफ्तार
थाना सुन्नगढ़ी पुलिस द्वारा हत्या का किया सफल अनावरण, 02 अभियुक्तगण गिरफ्तार ।
अवैध सम्बन्धों छुपाने के लिए मां ने ही अपने समधि से करायी थी शबनूर की हत्या
कासगंज दिनांक 26.12.2025 को सुबह समय करीब 09.00 बजे नगला खमानी थानाक्षेत्र सुन्नगढी में रामछितौनी बम्बा के पास सडक किनारे एक महिला सबनूर पत्नी जाविर निवासी ग्राम पचपोखरा थाना गंजडुण्डवारा जनपद कासगंज की हत्या कर शव को फैक दिया था तथा मृतका की मां वादिया यासमीन पत्नी इकरार निवासी मौहल्ला बीच थौक कस्बा भरगैन थाना पटियाली जनपद कासगंज द्वारा उसकी ससुरालीजन के विरूद्ध थाना सुन्नगढी पर मु0अ0सं0 153/2025 धारा 85/80(2)BNS व 3/4 दहेज अधि0 बनाम 1.जाविर पुत्र जफ्फी(पति) 2.सत्तार पुत्र मंसूर (चचिया ससुर) 3.जुबेर पुत्र जफ्फी (देवर) 4.रहमतुल पुत्री जफ्फी (ननद) आदि निवासीगण ग्राम पचपोखरा थाना गंजडुण्डवारा जनपद कासगंज के विरूद्ध पंजीकृत कराया गया । पुलिस अधीक्षक कासगंज अंकिता शर्मा द्वारा उक्त घटना को गम्भीरता से लेकर अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज सुशील कुमार के पर्यवेक्षण में मुकदमा उपरोक्त में तथ्यों के आधार पर जांच कराकर घटना में संलिप्तों के विरूद्ध कार्यवाही कराते हुए गिरफ्तार करने हेतु क्षेत्राधिकारी सहावर शाहिदा नसरीन निर्देशित किया गया, स्थानीय पुलिस द्वारा साक्ष्य संकलन के आधार पर दिनांक 04.01.2026 को मुकदमा उपरोक्त में संलिप्त अभि0गण 1.यासमीन पत्नी इकरार निवासी बीच थोक भरगैन थाना पटियाली जनपद कासगंज 2.रहीस अहमद पुत्र गफ्फूर अहमद निवासी मौ0 नजयाई कस्बा व थाना उझानी जनपद बदाँयू को क्षेत्राधिकारी सहावर शाहिदा नसरीन,2. पवन कुमार, थानाध्यक्ष थाना सुन्नगढी जनपद कासगंज,3.हे0का0 प्रदीप कुमार थाना सुन्नगढी जनपद कासगंज,4.का0 राजकमल थाना सुन्नगढी जनपद कासगंज,5.म0का0 रमा थाना सुन्नगढी जनपद कासगंज ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । पूछताछ अभियुक्ता यासमीन – अभियुक्ता यासमीन से द्वारा पूछताछ करने पर बताया कि मेरी बेटी शबनूर को मेरे व मेरे समधी रहीस अहमद के अवैध सम्बन्धों के बारे में जानकारी हो गयी थी । मैं, शबनूर को उसके पति जाविर से तलाक लेने के कहती थी तो वो मना कर देती थी तथा शबनूर मेरे व रहीस अमहद के अवैध सम्बन्धों के बारे में मेरे पति को बताने के लिए कहती थी । इसलिए मैंने व समधी रहीस अमहद ने उसकी हत्या करने की योजना बनायी तथा दिनांक 25.12.2025 को रात्रि में योजनाबद्ध तरीके से मैंने रहीस अमहद से शबनूर की हत्या कराकर शव को ग्राम पचपोखरा के सामने बम्बा की पटरी के किनारे फिकवा दिया और रहीस अहमद ने शबनूर के पहने जैवरात उतार लिये थे । अभि0गण की गिरफ्तारी, बरामदगी एवं साक्ष्य संकलन के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 61(2)/64(1)/103(1)/238/123/315 BNS की बढोत्तरी की गयी तथा धारा 85/80(2)BNS व 3/4 दहेज अधि0 का लोप किया गया । स्थानीय पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभि0गण के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है ।