पिज़्ज़ा स्टोर में लगी आग: शीशे तोड़ कर ग्राहको को बाहर निकाला

Jan 2, 2026 - 10:36
 0  1
पिज़्ज़ा स्टोर में लगी आग: शीशे तोड़ कर ग्राहको को बाहर निकाला

पिज़्ज़ा स्टोर में लगी आग: शीशे तोड़ कर ग्राहको को बाहर निकाला

फर्रुखाबाद। फर्रुखाबाद रेलवे रोड स्थित पिज्जा स्टोर में आग लगने से अड़ोस-पड़ोस में दहशत फ़ैल गई होरी लाल मार्केट के सामने वीआईपी स्टोर अंडरग्राउंड में है।उसके ऊपर आईसीआई बैंक तथा पड़ोस में मार्केट है शार्ट सर्किट के कारण करीब 5:30 बजे पिज्जा स्टोर में आग लग गई।उस समय स्टोर में कर्मचारियों के अलावा अनेकों ग्राहक भी मौजूद थे।यह लोग आग में फस गये।इनको निकालने के लिए शीशे तोड़े गए।

 सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन करीब एक घंटे बाद फायरबिग्रेड के पहुंचने पर लोगों में नाराजगी देखी गई घटना स्थल पर पहुंचते फायर ब्रिगेड कर्मियों ने आग बुझाने का कार्य शुरु कर दिया सूचना मिलने पर सीओ सिटी ऐश्वर्या उपाध्यायमौके पर पहुंची उन्होंने पुलिस कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए पिज्जा स्टोर से आनलाइन भी डिलेवरी की जाती है।