मारहरा पुलिस की कार्रवाई, जुआ खेलते 5 लोग गिरफ्तार
मारहरा पुलिस की कार्रवाई, जुआ खेलते 5 लोग गिरफ्तार
एटा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा के निर्देश पर जनपद में जुआ व सट्टे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना मारहरा पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने ग्राम सिरसाबदन में ट्यूबवेल के पास जुआ खेलते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। मौके से 5,730 रुपये नकद व ताश के पत्ते बरामद किए गए हैं। थाना मारहरा पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध मु0अ0सं0 171/2025 धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों में पप्पू पुत्र रामप्रसाद, धीरेन्द्र सिंह पुत्र मुरारीलाल, रोहित कुमार पुत्र पातीराम, गजेन्द्र सिंह उर्फ नन्नू पुत्र कल्लू सिंह एवं जयपाल सिंह पुत्र भूदेव सिंह शामिल हैं। सभी आरोपी ग्राम सिरसाबदन, थाना मारहरा, जनपद एटा के निवासी बताए गए हैं। पुलिस का कहना है कि इस प्रकार की अवैध गतिविधियों के विरुद्ध अभियान आगे भी जारी रहेगा।