Farrukhabad News : बिगड़ी मेरी बना दो अजमेर वाले ख्वाजा

Dec 30, 2025 - 21:06
 0  62
Farrukhabad News : बिगड़ी मेरी बना दो अजमेर वाले ख्वाजा

बिगड़ी मेरी बना दो अजमेर वाले ख्वाजा कायमगंज/

फर्रुखाबाद। आस्ताना आलिया हज़रत बाबा जूही शाह रहमतुल्लाह अलैह पर हज़रत ख़्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती हसन संजरी रदियल्लाहु ताला अन्हु कि छटी शरीफ़ सज्जादानशीन सूफ़ी हज़रत मुशीर अहमद क़ादरी चिश्ती वारसी की सदारत में मनाई गई जिसमें आक़िल खान बबलू भाई व मंसूर खान ने नात व मनकबत से महफिल में चार चाँद लगा दिए वहीं ख़्वाजा साहेब कि शान में मुफ़्ती मुनीर नूरी ने उम्दा तक़रीर से खूब वाहवाही लूटी फ़तिहा ख्वानी के बाद दलिया का लंगर तकसीम किया गया सज्जादानशीन सूफ़ी हज़रत मुशीर अहमद क़ादरी ने बताया कि ख़्वाजा साहेब ने चिश्तिया सिलसिले की नीव रखी आपने इस्लाम को तसव्वुफ के ज़रिये हिंदुस्तान में आम किया और बताया कि हमें सबसे मोहब्बत करना चाहिए बेसहारा मजबूर लोगो की मदद करना चाहिए बगैर ये देखे कि वो कौन हैं किस ज़ात किस मज़हब का है आप जिस लायक हैं लोगो का साथ दें इल्म हासिल करें और अपने बच्चों को इल्म सिखाएं किसी से नफरत बुगज़ ना रखे नबी करीम की सुन्नतो पर अमल करें नमाज़ की पाबन्दी रखे और जो शख्स नमाज़ की पाबन्दी रखता अल्लाह उसको हर बुरे कामों से दूर रखता हैं नमाज़ बेहयायी दूर करती है ।

अपने वाल्दैन अपने भाई बहन अपने रिश्तेदार और अपने पड़ोसियों का ख्याल रखे उन्हे दुख ना दें बुरे कामो को करने वाला चाहे आपका भाई क्यों ना हों उसका साथ ना दें और आज आप देखे दरगाहों से मोहब्बत अमन का पैगाम दिया जाता रहा है और आगे भी दिया जाता रहेगा और हम तो कहते है मौत का क्या भरोसा कब कहाँ आ जाये और सबको एक दिन मरना हैं तो क्यों नफरत लड़ाई झगड़े हसद चुगली गीबत से जिंदिगी को आख़िरत के लिए दुशवार करें और अपने रब के सामने रुस्वा होना पड़े इस लिए मोहब्बत को आम करें और नफरतों को मिटाएं | इस मौके पर नायब तहसीलदार अनवर हुसैन, तमहीद अहमद,बंटी खान,प्यारे खान बबलू भाई, नोमान सिद्दीकी, अमीर हुसैन जूही, मनोज , अभिषेक गुप्ता ,मुकीम जूही, ज़मीर अहमद, पप्पन, ज़की खान रुखसार खान, सनी बाथम, आदिल मंसूरी, मनीष भारद्वाज, हनीफ राईन, आसिफ मंसूरी,कवि पवन बाथम, अकील खान, मसूद खान, नोहिल खान, मुन्ना वर्मा, लाल मिया,एड० खुशहाल खान,एड०राहुल सागर आदि मौजूद रहे।