किसान पाठशालाओं के माध्यम से किसानों को मिला योजनाओं का लाभ व तकनीकी जानकारी
किसान पाठशालाओं के माध्यम से किसानों को मिला योजनाओं का लाभ व तकनीकी जानकारी
एटा। उप कृषि निदेशक सुमित कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह के निर्देशानुसार जनपद की कुल 202 ग्राम पंचायतों में दिनांक 12 दिसम्बर 2025 से 29 दिसम्बर 2025 तक किसान पाठशालाओं का सफल आयोजन किया गया। इन पाठशालाओं के अंतर्गत दलहन योजना की 44, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना (आर०के०वी०वाई०) की 58 तथा तिलहन योजना की 100 किसान पाठशालाएं सम्पन्न हुईं, जिनमें महिला, पुरुष एवं प्रगतिशील कृषकों ने सक्रिय सहभागिता की। किसान पाठशालाओं में प्राकृतिक खेती, जैविक खेती, फसल एवं मृदा सुरक्षा, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, फार्मर रजिस्ट्री, जीरो पावर्टी अभियान, इन-सीटू अवशेष प्रबंधन, कृषि यंत्रीकरण, प्रधानमंत्री कुसुम योजना तथा दलहन एवं तिलहन की उन्नत खेती जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई।
साथ ही पशुपालन, उद्यान एवं मत्स्य विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों द्वारा संचालित योजनाओं एवं अनुमन्य अनुदान की भी जानकारी दी गई। आयोजन के दौरान लगभग 1230 किसानों की फार्मर रजिस्ट्री तथा 610 फैमिली आईडी बनाई गई। किसानों द्वारा दिए गए फीडबैक के अनुसार पाठशालाओं में दी गई जानकारी से पशुपालन एवं कृषि कार्यों में उन्हें उल्लेखनीय लाभ प्राप्त हो रहा है। इसी क्रम में आज विकास खण्ड मारहरा के ग्राम कोयला में आयोजित किसान पाठशाला में उप कृषि निदेशक समित कुमार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, फार्मर रजिस्ट्री तथा पशुओं के समुचित रख-रखाव के संबंध में किसानों को विस्तृत जानकारी भी प्रदान की गई।