दारोगा की टोपी पहनना पड़ा भारी, मादक पदार्थ के साथ पप्पी साथी सहित गिरफ्तार
दारोगा की टोपी पहनना पड़ा भारी, मादक पदार्थ के साथ पप्पी साथी सहित गिरफ्तार
फर्रुखाबाद। दारोगा की टोपी पहनकर वीडियो वायरल करनें में पुलिस नें कड़ी कार्यवाही की | पुलिस नें उसके घर पास नशीला पदार्थ बरामद कर नशा तस्कर महिला पप्पी सहित दो को जेल भेज दिया | पप्पी के कारोबार की खबर की खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी |
जिसके बाद पुलिस हड़कत में आयी| दरअसल बीते दो दिन पूर्व बीते 21 सितंबर को थाना कादरी गेट के मोहल्ला मारवाड़ी गली निवासी पप्पी गौतम पत्नी अरविन्द पर दारोगा की टोपी लगाकर फोटो वायरल करने का मुकदमा पुलिस नें दर्ज किया था | जिसके बाद पुलिस पप्पी की तलाश कर रही थी| बीते दिन पुलिस नें उसके घर से दबिश देकर एक किलो 10 ग्राम चरस, 1 किलो 120 ग्राम अवैध खुला गांजा, पुडिया में गांजा 950 ग्राम, दो मोबाइल व एक कार बरामद की है|
पुलिस नें पप्पी गौतम पत्नी अरविन्द सिंह निवासी मारवाड़ी बगिया कादरी गेट व् उसके साथ संतोष कुमार पुत्र सत्यदेव निवासी खिनमिनी मऊदरवाजा को गिरफ्तार कर लिया | संतोष पप्पी का दामाद बताया जा रहा है| पप्पी का नशीले पदार्थ बिक्री का वर्षों पुराना है साम्राज्य पप्पी का मादक पदार्थ तस्करी का साम्राज्य एक दो सालों में नही बल्कि सालों का है |
उसके ऊपर कुल जनपद के विभिन्य थानों में कुल 7 मुकदमें दर्ज हैं| जिसमे अधिकतर मादक पदार्थ से सम्बधित है| जबकि एक मुकदमा शादी के लिए युवती का अपहरण करनें के मामले में महिला थाना फतेहगढ़ में दर्ज है | पुलिस अधीक्षक विकास कुमार नें पुलिस लाइन सभागार में पप्पी सहित दो की गिरफ्तारी की जानकारी दी|