Mainpuri News : हर्षोल्लास के साथ मनाया गया क्रिसमस, चर्च में गूंजी प्रभु यीशु की महिमा

Dec 26, 2025 - 10:23
 0  15
Mainpuri News : हर्षोल्लास के साथ मनाया गया क्रिसमस, चर्च में गूंजी प्रभु यीशु की महिमा

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया क्रिसमस, चर्च में गूंजी प्रभु यीशु की महिमा

मैनपुरी - अजय किशोर। जनपद में गुरुवार, 25 दिसंबर को क्रिसमस का पर्व ईसाई समुदाय द्वारा बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया। प्रभु यीशु मसीह के जन्मोत्सव के अवसर पर शहर के चर्च में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। सुबह से ही मसीही समाज के लोग नए परिधान पहनकर चर्च पहुँचे, जहाँ उन्होंने पवित्र बाइबल का पाठ किया और प्रभु यीशु के शांति व प्रेम के संदेश को याद करते हुए प्रार्थना की।

इस अवसर पर चर्च को आकर्षक ढंग से सजाया गया था, जहाँ बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। प्रार्थना सभा के उपरांत लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर क्रिसमस की बधाई दी और खुशियाँ बांटीं। प्रभु यीशु के जन्मदिन को लेकर बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक में खासा उत्साह देखने को मिला और सभी ने मिलकर विश्व शांति व मानव कल्याण की कामना की।