अटल बिहारी बाजपेई की जयंती पर श्रद्धासुमन अर्पित कर किया नमन
अटल बिहारी बाजपेई की जयंती पर श्रद्धासुमन अर्पित कर किया नमन।
कायमगंज/फर्रुखाबाद। प्राथमिक विद्यालय मदारपुर में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई की जयंती पर स्कूल प्रधानाचार्य राजकिशोर शुक्ल ने बच्चों के साथ उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित कर नमन किया। राजकिशोर शुक्ल ने अटल बिहारी बाजपेई के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला।इस अवसर पर बच्चों की कला प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें विजेताओं को आगामी गणतंत्र दिवस पर सम्मानित करने की घोषणा की। बच्चों को प्रधानमंत्री मोदी जी के संजीव प्रसारण को भी दिखाया गया।बच्चों को गजक व चाय वितरण के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।