क्रिसमस के जश्न में डूबी दुनिया, फर्रुखाबाद में मसीह समाज ने मनाया प्रभु यीशु का जन्मोत्सव
क्रिसमस के जश्न में डूबी दुनिया, फर्रुखाबाद में मसीह समाज ने मनाया प्रभु यीशु का जन्मोत्सव
फर्रुखाबाद । देर रात जैसे ही घड़ी की सुइयों ने 12 बजने का संकेत दिया, पूरा मसीह समाज क्रिसमस के पावन जश्न में डूब गया। एक-दूसरे को गले लगाकर और “मैरी क्रिसमस” कहकर लोगों ने प्रभु यीशु मसीह के जन्म की खुशियाँ साझा कीं। रंग-बिरंगी रोशनी से सजा सीएनआई बढ़पुर चर्च आस्था, प्रेम और उल्लास का केंद्र बन गया। बुधवार रात करीब 11 बजे से ही फर्रुखाबाद के सीएनआई बढ़पुर चर्च में विशेष प्रार्थना सभा के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। चर्च में पादरी मनोज कुमार ने पवित्र बाइबिल से प्रभु के वचनों का पाठ किया और क्रिसमस मनाने के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए प्रेम, मेल-मिलाप और सेवा का संदेश दिया। उन्होंने प्रभु यीशु मसीह के जन्म के लक्ष्य और उनके बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया। प्रार्थना सभा के दौरान समाज में फैली बुराइयों और भ्रष्टाचार से मुक्ति के लिए भी विशेष प्रार्थनाएं की गईं, जिससे माहौल और अधिक भावुक व सकारात्मक नजर आया। कई दिनों से चल रही तैयारियों के बाद क्रिसमस की रात युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक के चेहरों पर खुशी और उत्साह साफ दिखाई दिया। चर्च परिसर में सांता क्लॉज बच्चों को टॉफी और चॉकलेट बांटते नजर आए, वहीं लोग एक-दूसरे को गले लगाकर और शुभकामनाएं देकर प्रभु के प्रेम का संदेश फैला रहे थे।
चर्च को आकर्षक ढंग से सजाया गया था और प्रार्थना में शामिल होने आए लोग भी विशेष रूप से सजे-धजे नजर आए। चारों ओर प्रेम, भाईचारे और उल्लास का वातावरण बना रहा। रात 12 बजते ही मसीह समाज ने क्रिसमस का केक काटकर प्रभु यीशु के जन्मोत्सव की खुशियाँ मनाईं और सामूहिक रूप से प्रार्थना कर प्रभु का धन्यवाद किया। क्रिसमस के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन भी सतर्क नजर आया। चर्च परिसर और आसपास पुलिस बल तैनात रहा, ताकि आयोजन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके। इस अवसर पर पादरी मनोज कुमार , सेकेट्री अमन मनिला मैसी , ट्रेसरार भावना लाल , मेंबर प्रियंका मैसी , आदित्य सहाय , डायमंड इंद्रीयास , जॉर्डन राज , राजीव के लाल , जगदीप लाल , अजय लाल , अनमोल लाल , विशाल दास , राहुल अबरार सहित बड़ी संख्या में मसीह समाज के लोग उपस्थित रहे।