Etah News : ड्राइविंग लाइसेंस प्रशिक्षण एवं टेस्टिंग को लेकर नया आदेश
ड्राइविंग लाइसेंस प्रशिक्षण एवं टेस्टिंग को लेकर नया आदेश
एटा। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन/प्रवर्तन) ने जानकारी दी है कि परिवहन आयुक्त, उत्तर प्रदेश द्वारा वर्तमान में संचालित 12 ADTC एवं ADTT बरेली/IDTR रायबरेली में ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट एवं उसके परिणाम को अधिकृत किए जाने तथा निजी संचालित केंद्रों द्वारा फार्म–5A/5B जारी किए जाने के संबंध में अधिनियम एवं नियमावली में वर्णित व्यवस्था के अनुसार निर्देश जारी किए गए हैं। इन निर्देशों के तहत लाइसेंसिंग अथॉरिटी के रूप में विभागीय अधिकारियों—सम्भागीय परिवहन अधिकारी, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी एवं सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक)—को अधिकृत किया गया है।
इसी क्रम में मैसर्स एसजेडी मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल, एटा को प्रत्यायन चालन प्रशिक्षण एवं परीक्षण केंद्र के रूप में ड्राइविंग लाइसेंस प्रशिक्षण कार्य की अनुमति प्रदान की गई है। प्रशिक्षण उपरांत मोटरयान अधिनियम 1988 की धारा 9 की उपधारा (3) के अंतर्गत चालन क्षमता परीक्षण एटा कार्यालय के अनुज्ञापन प्राधिकारी द्वारा ही किया जाएगा। साथ ही यह भी निर्णय लिया गया है कि वर्तमान में उप संभागीय परिवहन कार्यालय, एटा में लिए जा रहे ड्राइविंग टेस्ट के स्थान पर दिनांक 24 दिसंबर 2025 से एसजेडी मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल, एटा के टेस्टिंग ट्रैक का उपयोग किया जाएगा।
इस टेस्टिंग ट्रैक के उपयोग के लिए परिवहन विभाग द्वारा संबंधित ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल को किसी प्रकार का अतिरिक्त शुल्क अथवा प्रतिपूर्ति राशि देय नहीं होगी। इस व्यवस्था से ड्राइविंग लाइसेंस प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी, सुव्यवस्थित एवं सुविधाजनक बनाए जाने की उम्मीद जताई जा रही है।