कैश पिकअप कर्मी से गोली मारकर लूट में डीआईजी सख्त, जल्द खुलासे के निर्देश
कैश पिकअप कर्मी से गोली मारकर लूट में डीआईजी सख्त, जल्द खुलासे के निर्देश
फर्रुखाबाद। कैश पिकअप कर्मी के गोली मारकर लूट करने के मामले में डीआईजी हरीश चंद्रा सख्त हो गये है उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक करने के साथ ही लूट के जल्द खुलासे के सख्त निर्देश दिये| पुलिस उपमहानिरीक्षक, कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर हरीश चन्दर द्वारा पुलिस लाइन सभागार में पुलिस कर्मियों के साथ कानून-व्यवस्था, मिशन शक्ति अभियान, लंबित विवेचना निस्तारण, जन शिकायत, साइबर अपराध अभियान आईजीआरएस को लेकर प्रगति जानी और कानून व्यवस्था कों लेकर चर्चा की| इस दौरान पुलिस उपमहानिरीक्षक नें कादरी गेट के गुंजन बिहार कॉलोनी में हुई राजेश शर्मा कैश पिकअप कर्मी से लूट की घटना के जल्द खुलासे के निर्देश दिये| पुलिस अधीक्षक फतेहगढ़ आरती सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार आदि अधिकारी रहे।