बिजली विभाग की लापरवाही से गई निर्माणाधीन मकान मालिक की जान

Dec 16, 2025 - 18:29
 0  16
बिजली विभाग की लापरवाही से गई निर्माणाधीन मकान मालिक की जान

बिजली विभाग की लापरवाही से गई निर्माणाधीन मकान मालिक की जान

फर्रुखाबाद। शहर में बिजली विभाग की घातक लापरवाही ने एक और निर्दोष व्यक्ति की जान ले ली। घनी आबादी के बीच बिना किसी सुरक्षा मानक के गुजर रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से निर्माणाधीन मकान मालिक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे ने बिजली विभाग की कार्यशैली और जवाबदेही पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। शहर कोतवाली क्षेत्र के रेलवे रोड नवाब नियामत खां बस्ती निवासी 40 वर्षीय विशाल मिश्रा पुत्र कैलाश मिश्रा कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के रखा तिराहे पर अपने मकान का निर्माण करा रहे थे।

गुरुवार को मकान की छत पर लेंटर का कार्य चल रहा था। इसी दौरान विशाल छत पर खड़े होकर सरिया खींच रहे थे, तभी मकान के ठीक सामने से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से उनका संपर्क हो गया। तेज धमाके की आवाज के साथ विशाल करंट की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गए। मौके पर अफरा-तफरी मच गई और सैकड़ों लोग जमा हो गए। परिजन तत्काल उन्हें निजी वाहन से जिला जेल चौराहे स्थित निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

■ हादसा नहीं, विभागीय लापरवाही से हुई मौत स्थानीय लोगों का कहना है कि यह कोई हादसा नहीं बल्कि बिजली विभाग की खुली लापरवाही का नतीजा है। मकान के सामने से गुजर रही हाईटेंशन लाइन को हटाने या ऊंचा करने के लिए कई बार शिकायत की गई थी, लेकिन विभागीय अधिकारियों ने आंख मूंदे रखी। नियमों के अनुसार आवासीय क्षेत्र में इस तरह से हाईटेंशन लाइन का होना जानलेवा साबित हो सकता है, फिर भी विभाग ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया।

■ जिम्मेदार कौन?

सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर इस मौत का जिम्मेदार कौन है? क्या बिजली विभाग के अधिकारियों पर कोई कार्रवाई होगी या फिर यह मामला भी फाइलों में दबा दिया जाएगा? पीड़ित परिवार का आरोप है कि अगर समय रहते विभाग ने कार्रवाई की होती, तो आज विशाल मिश्रा जिंदा होते।

■ मुआवजे और कार्रवाई की मांग

घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि दोषी बिजली विभाग के अधिकारियों पर आपराधिक कार्रवाई की जाए और मृतक परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए।