Farrukhabad News : दिन दहाड़े कैश कलेक्शन कर्मी के गोली मारकर हुई लूट
दिन दहाड़े कैश कलेक्शन कर्मी के गोली मारकर हुई लूट
कलेक्शन कर्मी जिला अस्पताल लोहिया में भर्ती
फर्रुखाबाद। थाना कादरी गेट क्षेत्र में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद नजर आए कि दिनदहाड़े कैश कलेक्शन कर्मी को गोली मारकर लूट की वारदात को अंजाम दे दिया गया। जानकारी के अनुसार सकबाई निवासी राजेश शर्मा पुत्र कप्तान शर्मा आरसीएमएस कंपनी में कैश कलेक्शन का कार्य करते थे। वह अमेजॉन के कार्यालय में कैश कलेक्शन के लिए आए थे और कलेक्शन के बाद लगभग 7 लाख रूपयों से भरा बैग लेकर लौट रहे थे। दोपहर करीब 2:50 बजे जैसे ही वह मंडी रोड स्थित गुंजन विहार कॉलोनी के पास, आर्यावर्त ग्रामीण बैंक के निकट पहुंचे, तभी स्प्लेंडर बाइक पर सवार दो अज्ञात लुटेरों ने उन्हें रोक लिया और रुपयों से भरा बैग छीनने का प्रयास करने लगे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार लुटेरे लगातार बैग छीनने की कोशिश करते रहे, लेकिन जब वे सफल नहीं हो सके तो बाइक पर बैठे बदमाशों में से एक ने अचानक गोली चला दी। गोली राजेश शर्मा की कमर के पास जा लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर मौके पर ही गिर पड़े। गोली चलने की आवाज से आसपास अफरा-तफरी मच गई। इसी दौरान बदमाश कैश से भरा बैग लेकर फरार हो गए। घटनास्थल पर लुटेरों का एक मोबाइल फोन भी छूट गया, जिसे पुलिस ने सबूत के तौर पर अपने कब्जे में ले लिया है। सूचना मिलते ही आईटीआई चौकी इंचार्ज विशेष कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू की।
जिसके बाद सर्विलांस टीम एस ओ जी टीम और फोरेंसिक टीम भी मौके पर मौजूद घायल को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया। दिनदहाड़े हुई इस लूट की घटना से इलाके में दहशत का माहौल है और लोगों में भय व्याप्त है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि खुलेआम हुई इस वारदात सेभी साफ है कि अपराधियों में पुलिस का कोई डर नहीं रह गया है। पुलिस मोबाइल फोन समेत अन्य साक्ष्यों के आधार पर लुटेरों की पहचान करने में जुटी है और जल्द खुलासे का दावा कर रही है।