Etah News : 12 से 29 दिसम्बर तक ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित होंगी किसान पाठशालाएँ

Dec 11, 2025 - 22:07
 0  1
Etah News : 12 से 29 दिसम्बर तक ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित होंगी किसान पाठशालाएँ

Etah News : 12 से 29 दिसम्बर तक ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित होंगी किसान पाठशालाएँ

एटा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशा-निर्देश एवं कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के मार्गदर्शन में प्रदेशभर में किसान पाठशालाओं के आयोजन की तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। यह पाठशालाएँ 12 दिसम्बर 2025 से 29 दिसम्बर 2025 तक सभी ग्राम पंचायतों में आयोजित की जाएँगी। एटा जनपद की 202 ग्राम पंचायतों में कृषि विभाग के एटीएम, बीटीएम, टीएसी सहित अन्य विभागों के ग्राम स्तरीय कर्मचारियों द्वारा दो दिवसीय किसान पाठशालाओं का संचालन किया जाएगा। पाठशाला आरम्भ से पूर्व एनआईसी सभागार में कृषि निदेशालय लखनऊ द्वारा सभी नामित ट्रेनर्स का मूल्यांकन किया गया। 12 दिसम्बर को कार्यक्रम का शुभारंभ लखनऊ से मा0 मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा।

इस अवसर पर कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने समय से बुवाई करने के लिए विभाग तथा किसानों को बधाई दी। प्रमुख सचिव कृषि रविन्द्र कुमार ने निर्देश दिए कि ट्रेनर किसानों को बिंदुवार आवश्यक एवं उपयोगी जानकारी अवश्य दें। वहीं कृषि सचिव इंद्र विक्रम सिंह ने ट्रेनर्स को समसामयिक एवं व्यवहारिक जानकारी किसानों तक पहुँचाने पर जोर दिया। कार्यक्रम के दौरान कृषि निदेशक सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने भी मार्गदर्शन प्रदान किया। एनआईसी सभागार में आयोजित समीक्षा एवं प्रशिक्षण सत्र में उप कृषि निदेशक सुमित पटेल, जिला कृषि अधिकारी डॉ. मनवीर सिंह तथा सभी नामित ट्रेनर कर्मचारी उपस्थित रहे। कृषि विभाग का उद्देश्य है कि इन किसान पाठशालाओं के माध्यम से किसानों को नवीन तकनीक, फसल सुरक्षा, उर्वरक प्रबंधन एवं आधुनिक कृषि पद्धतियों की जानकारी उपलब्ध कराई जा सके, जिससे उनकी उत्पादकता और आय में वृद्धि हो।