Kasganj news यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 01 वाहन सीज एवं 187 वाहनों के किये चालान

Dec 8, 2025 - 19:00
 0  0
Kasganj news यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 01 वाहन सीज एवं 187 वाहनों के किये चालान

यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 01 वाहन सीज एवं 187 वाहनों के किये चालान

पुलिस अधीक्षक कासगंज अंकिता शर्मा के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज सुशील कुमार के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी यातायात अमित कुमार के नेतृत्व में प्रभारी यातायात कासगंज लक्ष्मण सिंह द्वारा जनपद में वाहन चैकिंग अभियान चलाया गया।अभियान के दौरान मोडिफाइड साइलेंसर, ड्रिंक एण्ड ड्राइव, दोपहिया वाहन पर तीन सवारी, बिना हेलमेट़/ सीट बेल्ट, ब्लैक फिल्म लगे वाहनों, एच0एस0आर0पी0 व ओवर स्पीड आदि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 01 वाहन सीज एवं 187 वाहनों के चालान किये गये हैं साथ ही वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन किये जाने, ओवर स्पीड/ वाहन चलाते समय मोबाइल फोन/ ईयर फोन का प्रयोग/ नशे की हालत में वाहन ना चलाने एवं बिना ड्राइविंग लाइसेंस/बिना बीमा के वाहन नहीं चलाने हेतु जानकारी देकर जागरुक किया गया है ।इसके अतिरिक्त दिनांक 13.12.2025 को प्रत्येक जनपद के जिला न्यायालय में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में पेंडिंग चालानों को जमा करने एवं यातायात नियमों से सम्बन्धित पम्पलेट वितरित करते हुए जागरूक किया गया ।

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो