सांसद खेल स्पर्धा कार्यक्रम में शामिल हो सकते उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक
सांसद खेल स्पर्धा कार्यक्रम में शामिल हो सकते उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक
फर्रुखाबाद। फतेहगढ़ स्थित स्वर्गीय ब्रह्मदत्त द्विवेदी स्टेडियम में सांसद खेल महोत्सव कार्यक्रम के संदर्भ में सांसद श्री मुकेश राजपूत, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री फतेहचंद वर्मा एवं पूर्व राज्य महिला आयोग सदस्य डॉ. मिथिलेश अग्रवाल द्वारा पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। पत्रकारों को संबोधित करते हुए सांसद मुकेश राजपूत ने बताया कि जनपद स्तर पर आयोजित होने वाले सांसद खेल स्पर्धा कार्यक्रम में बालक, बालिका, महिला, पुरुष, दिव्यांगजन एवं वरिष्ठ नागरिकों सहित सभी वर्ग के खिलाड़ियों को प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा। यह महोत्सव 7 दिसंबर से प्रारंभ होकर 26 दिसंबर तक संपन्न होगा। 14 दिसंबर को होगा भव्य उद्घाटन उन्होंने कहा कि 14 दिसंबर को उद्घाटन समारोह आयोजित होगा, जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री श्री बृजेश पाठक मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हो सकते हैं।
26 दिसंबर को समापन समारोह में सभी विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जाएगा| सांसद ने बताया कि क्रिकेट, कबड्डी, कुश्ती, वॉलीबॉल, एथलेटिक्स, मैराथन, खो-खो, बैडमिंटन, रस्सा-कस्सी सहित विभिन्न खेलों में प्रतियोगिताएँ होंगी। वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनों के लिए विशेष श्रेणी भी रखी गई है।उन्होंने कहा कि सांसद खेल महोत्सव का उद्देश्य ग्रामीण और शहरी खिलाड़ियों को एक समान मंच उपलब्ध कराना है, जिससे खेल संस्कृति मजबूत होती है और युवा नशे व नकारात्मक गतिविधियों से दूर रहते हैं। पिछले वर्ष 6400 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था, जिनमें से 1800 विजेताओं को इस बार भाग लेने का अवसर दिया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में युवाओं को खेल से जोड़कर स्वस्थ समाज बनाना और खिलाड़ियों को राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाना लक्ष्य है। भाजपा जिलाध्यक्ष फतेहचंद वर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम के लिए जिला मंत्री अमरदीप दीक्षित को लोकसभा कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया गया है। जिला मंत्री गोपाल राठौर, जिला क्रीड़ा अधिकारी कर्मवीर सिंह यादव, डॉ. उदय प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे। डॉ. भीमराव अंबेडकर को किया नमन पत्रकार वार्ता के उपरांत सांसद मुकेश राजपूत, भाजपा जिलाध्यक्ष फतेहचंद वर्मा, पूर्व राज्य महिला आयोग सदस्य डॉ. मिथिलेश अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र कठेरिया, जिला मीडिया प्रभारी शिवांग रस्तोगी, जिला मंत्री अमरदीप दीक्षित सहित कार्यकर्ता फतेहगढ़ जेएनवी तिराहा स्थित अंबेडकर प्रतिमा पर पहुंचे, जहाँ उन्होंने माल्यार्पण कर भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की।
सांसद ने कहा कि 6 दिसंबर डॉ. अंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस है। उन्होंने संविधान निर्माण कर सामाजिक समरसता और समान अधिकारों का मार्ग प्रशस्त किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार उनके विचारों पर चलते हुए गरीब, दलित, पिछड़े एवं वंचित वर्गों को मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य कर रही है। भाजपा जिलाध्यक्ष फतेहचंद वर्मा ने बताया कि मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान को सशक्त बनाने के लिए भाजपा प्रदेश महामंत्री अनूप कुमार गुप्ता 8 दिसंबर को जनपद के प्रवास पर रहेंगे और विभिन्न बैठकों में अभियान की समीक्षा करेंगे।