Etah News : अलीगंज चौराहा के पास युवक पर जानलेवा हमला, CCTV में कैद हुई वारदात

Dec 5, 2025 - 11:48
 0  1
Etah News : अलीगंज चौराहा के पास युवक पर जानलेवा हमला, CCTV में कैद हुई वारदात

Etah News : अलीगंज चौराहा के पास युवक पर जानलेवा हमला, CCTV में कैद हुई वारदात

एटा। कोतवाली नगर क्षेत्र के अलीगंज चौराहा के पास बेख़ौफ़ हमलावरों ने एक युवक पर फिल्मी स्टाइल में हमला कर उसे बेरहमी से पीटा। घटना के दौरान अज्ञात हमलावरों ने युवक पर ईंट–पत्थरों से ताबड़तोड़ वार किए, जिसके बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। अचानक हुए इस हमले में घायल युवक जान बचाने के लिए पास स्थित देशी शराब के ठेके के अंदर घुस गया, जिससे उसकी जान बच सकी।

 पूरी वारदात पास में लगे CCTV कैमरे में स्पष्ट तौर पर कैद हो गई है। पीड़ित युवक ने हमलावरों के खिलाफ थाने में तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है। हमलावरों की पहचान व गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगाई गई हैं और मामले की गंभीरता को देखते हुए कई पहलुओं पर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश तेजी से जारी है। घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।