रामगंगा पुल पर ओवरटेक के चक्कर में बड़ा हादसा, मक्का लदा ट्रक रेलिंग तोड़कर लटका; 5 किमी लंबा जाम
रामगंगा पुल पर ओवरटेक के चक्कर में बड़ा हादसा, मक्का लदा ट्रक रेलिंग तोड़कर लटका; 5 किमी लंबा जाम
फर्रुखाबाद। फर्रुखाबाद में इटावा-बरेली हाईवे पर स्थित रामगंगा पुल पर एक बड़ा हादसा हुआ, जब एक मक्का से भरा ट्रक रेलिंग तोड़कर नीचे लटक गया। यह हादसा ओवरटेक करने के प्रयास में हुआ, जिसके चलते पुल पर लगभग 5 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। राजपुर थाना क्षेत्र में हुई इस घटना में, जनपद ललितपुर से मक्का भरकर बरेली जा रहा ट्रक चालक सामने से आ रही बस को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान, ट्रक अनियंत्रित होकर पुल के बीच में रखे पत्थरों से टकरा गया। टक्कर के बाद ट्रक रामगंगा पुल की रेलिंग तोड़ते हुए दो फीट नीचे लटक गया।
हादसे में ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक भी घायल हो गया, जिसे फर्रुखाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 12 दिन में दूसरी घटना घटना की सूचना मिलते ही राजपुर पुलिस मौके पर पहुंची और जाम खुलवाने तथा स्थिति को सामान्य करने के प्रयास में जुट गई। उल्लेखनीय है कि यह इस पुल पर 12 दिनों के भीतर हुई दूसरी बड़ी घटना है। इससे पहले, 19 नवंबर को भी इसी पुल की रेलिंग तोड़कर एक गन्ना लदा ट्रक रामगंगा नदी में गिर गया था, जिसे अभी तक निकाला नहीं जा सका है। वह ट्रक बदायूं से गन्ना लेकर रूपापुर चीनी मिल जा रहा था और बेकाबू होकर रेलिंग तोड़कर रामगंगा में गिरा था।