बुखार, खांसी, फुड़िया फुंसी, बीपी. शुगर के मरीज सर्वाधिक
बुखार, खांसी, फुड़िया फुंसी, बीपी. शुगर के मरीज सर्वाधिक
निशुल्क स्वास्थ शिविर में 198 मरीजो का हुआ स्वास्थ पर
कम्पिल/फर्रुखाबाद । नगर के प्राचीन रामेश्वर नाथ मंदिर परिसर में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा वितरण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 198 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण के बाद उन्हें निशुल्क दवा वितरित की गई।
गंगा रोड स्थित नगर के प्राचीन रामेश्वर नाथ मंदिर के परिसर में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन बरिष्ठ भाजपा नेत्री डॉ मिथलेश अग्रवाल एवं सीपी् पीमल्टी स्पेशलिस्ट े तत्वाधान में देव छठ के महा पर्व पर एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का शुभारंम भगवान रामेश्वर नाथ मंदिर के महंत आनंद गिरी महाराज द्वारा पूजा अर्चना के साथ किया गया।
बरिष्ठ भाजपा नेत्री डॉ मिथलेश अग्रवाल एवं प्रमुख समाजसेवी पुखराज डागा ने कहा है कि गरीबों और असहाय लोगों की सेवा करना एक पुण्य का काम है। ऐसे बीमार मरीज जो अपना इलाज नहीं करा पाते उनके लिए उनके द्वारा निरंतर नगर स्तर पर निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित कर मरीजों को निःशुल्क दवा का वितरण भी किया गया। शिविर में आये गंभीर मरीजों को सीपी मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल के मेडिकल डॉक्टर ने इलाज किया।
शिविर में डॉ. शिवम त्रिपाठी,ं डॉ. संजय सिंह द्वारा आस पास के गाँवो दुदेमई, सूरजपुर चिंनघटपुर, कराव, इकलहरा, पुंथर, धर्मपुर, कस्वां कम्पिल के करीब 198 मरीजों को देख कर उपचार किया गया शिविर में मौसमी बुखार, खांसी पेट के फुड़िया फुंसी, बीपी. शुगर आदि मरीजों को देखा गया। इस दौरान शिविर कैम्प में भाजपा नेता निशांत गुप्ता, लालाराम शाक्य, सत्य बर्धन सिंह, किशनू चतुर्वेदी, सचिन पांडेय हिमांशु, नितिन गंगवार सहित लोग उपस्थिति रहे।