एएसपी श्वेताभ पाण्डेय ने तीन थानों का निरीक्षण, साइबर हेल्प डेस्क स्थापित करने के निर्देश, जैथरा में पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
एएसपी श्वेताभ पाण्डेय ने तीन थानों का निरीक्षण, साइबर हेल्प डेस्क स्थापित करने के निर्देश, जैथरा में पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
एटा। अपर पुलिस अधीक्षक श्वेताभ पाण्डेय द्वारा आज जनपद के तीन महत्वपूर्ण थाना क्षेत्रों—बागवाला, अलीगंज एवं जैथरा—में कानून-व्यवस्था को मजबूत करने हेतु निरीक्षण, पैदल गश्त और सघन चेकिंग अभियान चलाए गए। थाना बागवाला व अलीगंज में निरीक्षण, साइबर हेल्प डेस्क स्थापित करने के निर्देश एएसपी ने थाना बागवाला एवं अलीगंज में पहुंचकर विभिन्न शाखाओं, अभिलेखों, भवन की स्थिति तथा कार्यप्रणाली का गहन निरीक्षण किया।
उन्होंने दोनों थानों में साइबर हेल्प डेस्क स्थापित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए, ताकि साइबर अपराध से पीड़ित आमजन को त्वरित और समयबद्ध सहायता उपलब्ध हो सके। इसके साथ ही उन्होंने — लम्बित प्रकरणों के गुणवत्तापूर्ण व शीघ्र निस्तारण, — थानों की साफ–सफाई व पारदर्शी कार्यप्रणाली, — बीट व्यवस्था को और मजबूत करने, — तथा जनता से संवाद बढ़ाने के संबंध में भी अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए। एएसपी ने कहा कि “साइबर अपराध आज की प्रमुख चुनौती है, इसलिए प्रत्येक शिकायत पर संवेदनशीलता और प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।” जैथरा में पैदल गश्त व सघन चेकिंग अभियान थाना जैथरा क्षेत्र में एएसपी श्वेताभ पाण्डेय के नेतृत्व में आज व्यापक पैदल गश्त चलाई गई।
पुलिस टीम ने मुख्य बाजारों, भीड़भाड़ वाले स्थानों, बस स्टैंड, महत्वपूर्ण चौराहों एवं संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। गश्त के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की गहन चेकिंग की गई। बिना कारण सार्वजनिक स्थानों पर घूम रहे लोगों को चेतावनी दी गई तथा आवश्यक कानूनी कार्रवाई के लिए सख्त हिदायतें भी दी गईं। एएसपी ने दुकानदारों व स्थानीय नागरिकों से बातचीत कर उनकी समस्याओं का संज्ञान लिया और उन्हें भरोसा दिलाया कि एटा पुलिस पूरी तरह सतर्क है एवं असामाजिक तत्वों पर निरंतर निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने मार्ग सुरक्षा, रात्री गश्त को और प्रभावी बनाने तथा क्षेत्र में सुरक्षित वातावरण बनाए रखने हेतु अधीनस्थों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी प्रदान किए। समग्र रूप से आज का दिन जनपद एटा में कानून-व्यवस्था को मजबूत करने, साइबर अपराध से निपटने, नागरिकों को सुरक्षा का भरोसा दिलाने और पुलिस-जन सहयोग को बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण रहा।