एटा में बार काउंसिल चुनाव को लेकर चेयरमैन शिव किशोर गौड़ ने मांगा समर्थन
एटा में बार काउंसिल चुनाव को लेकर चेयरमैन शिव किशोर गौड़ ने मांगा समर्थन
एटा। बार काउंसिल ऑफ़ उत्तर प्रदेश के चेयरमैन शिव किशोर गौड़ सोमवार को एटा पहुंचे, जहां उन्होंने अधिवक्ताओं से मुलाकात कर आगामी बार काउंसिल चुनाव में समर्थन मांगा। इस चुनाव में कुल **334 प्रत्याशी मैदान में** हैं और माहौल गरमाया हुआ है। शिव किशोर गौड़ ने अधिवक्ता हितों के लिए अपने पिछले कार्यकाल में किए गए सुधारों का उल्लेख करते हुए कहा कि वर्ष 2019 में भारी मतों से जीत मिलने के बाद उन्होंने अधिवक्ता नियमावली में कई महत्वपूर्ण बदलाव किए, जिनका सीधा लाभ प्रदेश के अधिवक्ताओं को मिला है।
उन्होंने बताया कि अधिवक्ता मृत्यु सहायता योजना के तहत अब 70 वर्ष तक किसी अधिवक्ता की मृत्यु होने पर 24 घंटे के भीतर 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की व्यवस्था लागू की गई है। उन्होंने वादा किया कि यदि इस बार भी उन्हें समर्थन मिला और वे दोबारा विजयी हुए, तो इस राशि को बढ़ाकर 10 लाख रुपये कर दिया जाएगा। एटा पहुंचे चेयरमैन को स्थानीय अधिवक्ताओं का उत्साहपूर्ण समर्थन मिला।
भावुक होते हुए उन्होंने कहा कि, *“पिछली बार की तुलना में इस बार हमें अधिवक्ताओं का अपार समर्थन मिल रहा है, जो हमारे लिए ऊर्जा का काम कर रहा है।” चेयरमैन ने आश्वस्त किया कि प्रदेश के अधिवक्ताओं की सभी लंबित समस्याओं का **शीघ्र निस्तारण** कराया जाएगा और उनके हितों को सर्वोपरि रखा जाएगा।