योग्य सर्जन ने निकाला 13 किलो का ट्यूमर।
योग्य सर्जन ने निकाला 13 किलो का ट्यूमर
फर्रुखाबाद । लोहिया अस्पताल के योग्य सर्जन ने महिला का आपरेशन कर जानलेवा ट्यूमर को निकाल दिया है राममनोहर लोहिया (पुरुष) चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने अवगत कराया है कि वर्तमान में लोहिया पुरुष चिकित्सा में कार्यरत सर्जन मेजर डा० रोहित तिवारी के द्वारा चिकित्सालय में आने वाले रोगियों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है।चिकित्सालय में आने वाले अति दयनीय, शोषित,गरीब आदि को निशुल्क सरकार की मंशा के अनुसार आपरेशन, तथा ओपीडी में परामर्श तथा कभी कभी अपने स्तर से आर्थिक सहायता आदि कराना इनकी दिनचर्या में शामिल हो चुका है इसी क्रम में सर्जन मेजर डा०, रोहित तिवारी ने 20,नवंबर को 45 बर्षीय श्रीमती पूनम का सफल आपरेशन अपनी टीम के साथ किया है इससे पूर्व इस चिकित्सालय में किसी के द्वारा अभी तक नहीं किया गया है।यह एक अकल्पनीय कार्य किया गया है तथा रोगी आज पूर्ण रूप से स्वस्थ्य होकर चल भी रहं हैं।