उत्तर प्रदेश महिला आयोग की सदस्य सुनीता सैनी द्वारा महिला डॉक्टर राम मनोहर लोहिया में औचक निरीक्षण किया
उत्तर प्रदेश महिला आयोग की सदस्य सुनीता सैनी द्वारा महिला डॉक्टर राम मनोहर लोहिया में औचक निरीक्षण किया
फर्रुखाबाद। महिला आयोग की सदस्य सुनीता सैनी दिन के 3:30 बजे महिला राम मनोहर लोहिया चिकित्सालय में पहुंची। सबसे पहले वह प्रसूता वार्ड मे गयी जहाँ भर्ती मरीजो से उनके हाल-चाल लिए उनसे दवाई के बारे में खाने-पीने के बारे में पूंछा उन्होंने मरीजो से किसी प्रकार का कोई पैसा तो नहीं लिया जाता इसके बारे में जानकारी ली,इनके साथ महिला सीएमएस डॉक्टर धीर सिंह भी सहयोग में रहे ,वहां के हाल-चाल के बाद एन,आई,सी,यू वार्ड जिसमे 28 दिन के बच्चे भर्ती किये जाते हैं ऊपर जाकर वार्ता की ,वहां जो कमियां थी उनके बारे में निर्देश दिए बेड की संख्या कम होने पर लगभग 10 बेड को बढ़ाने का निर्देश दिया सीएमएस को ,और कुछ शिकायतें थीं जिनका निस्तारण किया ।
जाते समय उन्होंने निर्देश दिए की साफ सफाई पर विशेष ध्यान दीजिए अभी जब हम जीना द्वारा जा रहे थे चैनल के पास इतनी गंदगी मसाला थूखे हुए थे, कूड़े के ढेर लगे हुए थे ,यह समस्या अब जब दोबारा निरीक्षण के लिए आये तो मुझे नहीं मिलनी चाहिए अगर मिलती हैं तो मैं इस पर कार्रवाई करूंगी,सीएमएस से आश्वासन पर उन्होंने कार्रवाई नहीं की जो भी निरीक्षण किया उसको वह लिखकर ले गई हैं इनके साथ महिला थाना की रक्षा सिंह भी रही व उनके सहयोगी मुन्नी देवी पटेल भी साथ में रही।