पेड़ पर फांसी लगाकर युवक ने दी जान

Nov 11, 2025 - 18:54
 0  3
पेड़ पर फांसी लगाकर युवक ने दी जान

पेड़ पर फांसी लगाकर युवक ने दी जान

फर्रुखाबाद/राजेपुर। थाना राजेपुर क्षेत्र के ग्राम कुसमापुर में एक युवक ने आम के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना से गांव में सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की| जानकारी के अनुसार, ग्राम कुसमापुर में मुकेश उर्फ विक्की (35) पुत्र राजाराम, निवासी नवादा इंदरपुर, चौकी बरेली मोड़, थाना कोतवाली शाहजहांपुर ने रामपाल जाटव के खेत में आम के पेड़ पर अंगोछे से फांसी लगा ली। घटना की सूचना प्रधान पति संजय सिंह पुत्र नरेंद्र सिंह निवासी ग्राम नगरिया जवाहर ने थाना राजेपुर पहुंचकर दी। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक सुदेश कुमार मय फोर्स मौके पर पहुंचे और फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया।

उपनिरीक्षक सत्यदेव ओझा ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बताया गया कि मृतक बीते तीन वर्षों से ग्राम कुसमापुर निवासी सरोजनी के साथ रह रहा था। सरोजनी के पति रमेश की मौत सात वर्ष पूर्व हो चुकी थी और उसके चार बच्चे हैं। मुकेश और सरोजनी का एक पुत्र भी है। सरोजनी की 18 वर्षीय पुत्री का विवाह था, जिसने मुकेश को नहीं बुलाया गया, मृतक के परिजनों नें हत्या क़ा आरोप लगाया, पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है।