Kasganj news यातायात नियमों का उल्लंघन वाले 465 वाहनों के किये गये चालान तथा 08,77,000/- रु0 ऑनलाइन शमन शुल्क किया गया
यातायात पुलिस कासगंज द्वारा जनपद में "यातायात माह नवम्बर-2025" के तहत अभियान चलाकर वाहनों की चैकिंग की गयी व यातायात नियमों का उल्लंघन वाले 465 वाहनों के किये गये चालान तथा 08,77,000/- रु0 ऑनलाइन शमन शुल्क किया गया अधिरोपित ।
पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 लखनऊ के आदेशानुसार दिनांक 01.11.2025 से 30.11.2025 तक प्रदेश में चलाये जा रहे "यातायात माह नवम्बर-2025" के क्रम में पुलिस अधीक्षक कासगंज अंकिता शर्मा के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज सुशील कुमार के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी यातायात अमित कुमार के नेतृत्व में प्रभारी यातायात कासगंज लक्ष्मण सिंह द्वारा मय यातायात पुलिस के आज दिनांक 11.11.2025 को बिलराम गेट चौराहा/ रोडवेज बस स्टैंड/ गांधी मूर्ति चौराहा/ मालगोदाम चौराहा/ राजकोल्ड चौराहा एवं मामो बाइपास पर यमराज स्वरूप एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आमजनमानस को जागरुक करते हुए दो पहिया वाहन पर बिना हेलमेट/ दो पहिया वाहन पर तीन सवारी /मोबाइल फोन का प्रयोग /नाबालिक द्वारा वाहन चलाना/ गलत दिशा में वाहन चलाना /बिना ड्राइविंग लाइसेंस की वाहन चलाना/ मोडिफाइड साइलेंसर आदि के प्रति जागरूक करते हुए पंपलेट वितरित किए गए तथा यातायात नियमों का पालन करने हेतु अवगत कराया गया । उक्त अभियान में चैकिंग के दौरान बिना नम्बर प्लेट लगाए 09 डंपर ट्रक चालकों के चालान किए गए एवं जनपद में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 465 वाहन चालकों के चालान किये गये हैं साथ ही ऑनलाइन शमन शुल्क 08,77,000/- रुपये अधिरोपित किया गया है । यातायात पुलिस कासगंज की सभी जनपदवासियों से अपील है सड़क पर चलते समय सदैव यातायात नियमों का पालन करें एवं अपने आसपास के लोगों को यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरुक/प्रेरित करें ।