Kasganj news कासंगज पुलिस ने 25 हजार रूपये के ईनामी अभियुक्त को किया गिरफ्तार
कासंगज पुलिस ने 25 हजार रूपये के ईनामी अभियुक्त को किया गिरफ्तार
कासगंज पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज सुशील कुमार के पर्यवेक्षण में जनपद में वांछित अभि0गण की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी नगर आँचल चौहान के नेतृत्व में दिनांक 10.11.2025 की देर शाम थाना कोतवाली पुलिस द्वारा थाना कासंगज पर पंजीकृत मु0अ0सं0 418/2025 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट में वांछित 25 हजार रु0 के ईनामी अभियुक्त सुमित कुमार पुत्र ब्रजेशचन्द्र निवासी मौ0 जयजयराम गली पल्लेदारान थाना व जनपद कासगंज को नगर पालिका परिसर स्टैट बैंक के पास से प्रवेश राणा प्रभारी निरीक्षक थाना कासगंज जनपद कासगंज ने पुलिस टीम के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । गिरफ्तार अभि0 के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है ।